बहरोड़. 6 अप्रैल को गुजरात के साबरमती आश्रम से शुरू हुई कांग्रेस सेवादल की आजादी की गौरव यात्रा (Azadi ki Gaurav yatra reached Behror) गुजरात और राजस्थान के कई जिलों से होते हुए रविपार देर रात बहरोड़ पहुंची. जहां कांग्रेस सेवादल की आजादी की गौरव यात्रा के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. साथ जिला कांग्रेस नेताओं ने तिलक और फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव, डॉ आरसी यादव, केजी कौशिक मौजूद रहे.
कांग्रेस सेवा दल की आजादी गौरव यात्रा रविवार शाम को जयपुर जिले की सीमा तक पहुंची. इसके बाद कांग्रेस के दर्जनभर नेताओं ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, मंत्री टीकाराम जूली, शकुंतला रावत, धर्मेंद्र राठौड़, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे. वहीं, यह गौरव यात्रा आज बहरोड़ से रवाना होकर शाहजहांपुर के लिए निकल गई. इस दौरान कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव, डॉ. आरसी यादव और केजी कौशिक मौजूद रहे. यह यात्रा आज रात्रि विश्राम भी शाहजाहांपुर में करेगी. शाहजहांपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत कार्यक्रम रखा गया है.
पढ़ें- आजादी गौरव यात्रा में बोले गहलोत- संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस
बहरहाल, आजादी के बाद केंद्र की भाजपा सरकार की असफल नीतियों के खिलाफ देश में संविधान की एवं देश की रक्षा के लिए सबसे बड़ी आजादी की गौरव यात्रा है. देश में अंग्रेजों के कुशासन के खिलाफ गांधी की दांडी यात्रा ने इतिहास रचा था. केंद्र की भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ आजादी की गौरव यात्रा नया इतिहास रचने जा रही है.