ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए दे रहे विभिन्न संदेश - अलवर में कार्यक्रम

अलवर के मुंडावर में दस दिवसीय जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Alwar News,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan news,  मुण्डावर में कोरोना,  मुण्डावर में जागरूकता अभियान
दे रहे विभिन्न संदेश
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:58 PM IST

मुंडावर (अलवर). कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और आमजन को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुंडावर में दस दिवसीय जन जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को हरसौली रोड पर स्थित अली बख्श पैनोरमा परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों और अली बख्श लोक कला मंडल के सदस्यों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.

जागरूकता अभियान का आयोजन

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सुनीता यादव, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने अधिकारियों, कर्मचारियों और लोक कला मंडल के सदस्यों को कोरोना से बचाव और सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने के और आमजन से पालना करवाने की शपथ दिलाई. वहीं, शपथ में सामाजिक दूरी रखने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की शपथ दिलाई.

पढ़ेंः जयपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट ने थाने में दिया परिवाद

तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस एक खतरनाक बीमारी है, इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि इस बीमारी में परहेज करना सबसे बड़ी बात है. खानपान, साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ ही किसी भी वस्तु को छुने से पहले और छुने के बाद लोगों को हाथ धोने की आदत डालने के अभियान को तेज करने का निर्देश दिया.

इस दौरान बीसीएमओ डॉ. बाबूलाल गोठवाल, विकास अधिकारी रोबिन चौहान, सीबीईओ विनोद धवन, सहायक विकास अधिकारी देशराज यादव, मुकेश चावला, समाजसेवी राव विपिन नाहरखेड़ा, सुनील कौशिक, जगदीश सैनी, श्रीचंद आहूजा, उजेंद्र जांगिड़, कुन्दन मानवानी, विजय कुमार, मगनलाल, सलामुद्दीन खान, रामबिलास गुप्ता, रोशनलाल, कुंदन रामनानी आदि मौजूद रहे.

मुंडावर (अलवर). कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और आमजन को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुंडावर में दस दिवसीय जन जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को हरसौली रोड पर स्थित अली बख्श पैनोरमा परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों और अली बख्श लोक कला मंडल के सदस्यों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.

जागरूकता अभियान का आयोजन

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सुनीता यादव, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने अधिकारियों, कर्मचारियों और लोक कला मंडल के सदस्यों को कोरोना से बचाव और सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने के और आमजन से पालना करवाने की शपथ दिलाई. वहीं, शपथ में सामाजिक दूरी रखने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की शपथ दिलाई.

पढ़ेंः जयपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट ने थाने में दिया परिवाद

तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस एक खतरनाक बीमारी है, इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि इस बीमारी में परहेज करना सबसे बड़ी बात है. खानपान, साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ ही किसी भी वस्तु को छुने से पहले और छुने के बाद लोगों को हाथ धोने की आदत डालने के अभियान को तेज करने का निर्देश दिया.

इस दौरान बीसीएमओ डॉ. बाबूलाल गोठवाल, विकास अधिकारी रोबिन चौहान, सीबीईओ विनोद धवन, सहायक विकास अधिकारी देशराज यादव, मुकेश चावला, समाजसेवी राव विपिन नाहरखेड़ा, सुनील कौशिक, जगदीश सैनी, श्रीचंद आहूजा, उजेंद्र जांगिड़, कुन्दन मानवानी, विजय कुमार, मगनलाल, सलामुद्दीन खान, रामबिलास गुप्ता, रोशनलाल, कुंदन रामनानी आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.