मुण्डावर (अलवर). जिले के मुण्डावर में कैंसर दिवस के मौके पर राज्य सरकार की ओर से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में चार से दस फरवरी तक परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को कैंसर रोग के पहचान के लिए बारे में बताया जा रहा है. वहीं इस दौरान प्रभारी और दंत चिकित्सक डॉ. चौहान ने बताया कि परामर्श शिविर के माध्यम से कैंसर रोग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कैंसर के मरीज पाए जाने पर बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया जा रहा है.
पढ़ेंः सड़क सुरक्षा सप्ताह : बहरोड़ में नुक्कड़ नाटक के जरिए संदेश, भरतपुर में निकली बाइक रैली
शिविर में आने वाले लोगों की कैंसर रोग के लक्षण की पहचान और कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जानकारी दी गई.वहीं कुछ सामान्य कैंसर जैसे ब्रेस्ट कैंसर, मुंह कैंसर और चर्म कैंसर आदि के होने के कारणों और उनके बचाव के लिए जरूरी परामर्श दिए गए.
इस शिविर में सीएचसी प्रभारी डॉ. रूपेश चौधरी, डॉ. मोनिका नेहरा, राजेन्द्र चौधरी, राजकिरण मीना, छाया मीना, अमित कुमार सहित सीएचसी कार्मिक मौजूद रहे. प्रभारी और दंत चिकित्सक डॉ. मीनल चौहान ने बताया कि शिविर में कैंसर स्क्रीनिंग के साथ आमजन को स्वास्थ्य और जीवन चर्या के बारे में बताया गया. साथ ही मरीजों का डायबिटीज, हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग की.