रामगढ़ (अलवर). जिले के बड़ौदा मेव में विशाल मोटर साइकिल रैली निकालकर कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली को उप जिला कलेक्टर लाखन गुर्जर की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान रैली एसडीएम ऑफिस लक्ष्मणगढ़ से प्रारंभ की गई.
जिसके बाद रैली लक्ष्मणगढ़ कस्बे के सभी गली मोहल्लों में होकर बड़ौदा मेव के लिए रवाना हुई. जिसमें सभी को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, हैंड सैनिटाइजर, साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया. संस्था सचिव पुरुषोत्तम चाहर रैली में भाग लेने वाले सभी सहयोगियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए.
बता दें कि संस्था सचिव पुरुषोत्तम चाहर ने 50 मोटर साइकिल, एक मारुति से कोरोना वायरस गीत बजाकर वैक्सीन टीकाकरण लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया. रैली में बलवंत सिंह नरूका संचालक राजीव गांधी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट लक्ष्मणगढ़, भगत सिंह हरेंद्र चौधरी, नरेंद्र फौजदार के साथ 50 अन्य लोगों ने सहयोग किया.
पढ़ें: बाजारों के साथ सरकारी कार्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना शक्ति से कराई जाएगी: जिला कलेक्टर
वहीं, अलवर में बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया की ओर से जिले में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान बंद रहेगी. रामगढ़ उपखंड प्रशासन ने जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की अवहेलना करने पर कस्बे की 4 दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया है.
उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी तरह के प्रतिष्ठानों को पूर्णत बंद करने के नए आदेश जारी किए हैं. उसके बावजूद कस्बे में कुछ व्यापारी दुकानों को खोल कर बैठे हुए थे. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
पोकरण में कोविड-19 टीकाकरण
पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव में कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों को वैक्सीन भेजकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 से बचाव का टीका लगाया जा रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामदेवरा के अंतर्गत आने वाले राजस्व गांव वह ढाणियों के लोगों को अब तक 2 हजार 4 सौ से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण लोगों को जागरूक करके इसका टीका लगाने के लिए आह्वान किया जा रहा है. शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामदेवरा में अभियान चलाकर कोविड-19 से बचाव टीकाकरण किया गया. जिसमें 150 से अधिक 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र लोगों को टीके लगाए गए हैं. इसके अलावा अन्य लोगों से भी लगातार अपील की जा रही है कि टीकाकरण करवाने में भी आगे आकर कोविड-19 से बचाव का टीका अवश्य लगाएं.