बहरोड़ (अलवर). जिले में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जिले के अलग-अलग हिस्सों ने मानवता को शर्मसार करने वाली खबरें आती रहती हैं. नीमराणा कस्बे में गुरुवार रात एक 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, पुलिस ने मासूम बच्ची का देर रात अस्पताल में इलाज करवाया. जिसके बाद बच्ची का मेडिकल किया गया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ करने में जुटी हुई है. नीमराणा पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा ने बताया कि देर रात पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि 4 साल की बच्ची के साथ गलत व्यवहार हुआ है.
इसके बाद मौके पर जाकर जानकारी जुटाई तो नाबालिक 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने रात को ही आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की गई. पीड़ित बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, वहां उसका मेडिकल करवाया गया है.
ये पढ़ें: अलवर: अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
उपाधीक्षक मीणा ने बताया कि आरोपी यूपी के बलिया का रहने वाला है. पीड़ित बच्ची का परिवार नेपाल का रहने वाला है, जो यहां मजदूरी करता है और किराए के मकान पर रहता है. जिस मकान के मेंटेनेंस का काम आरोपी देखता है था और वह तीसरी मंजिल पर रहता था. आरोपी ने छत पर खेल रही बच्ची को कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.