बहरोड़ (अलवर). कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को अलवर के हरसोली और बानसूर में किसान रैली का आयोजन किया गया था. हरसोली से बानसूर जाते समय किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर ततारपुरा चौराहे पर लोगों ने हमला कर दिया. साथ ही टिकैत के ऊपर काली श्याही भी फेंक दी. इसके बाद राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे धरने पर बैठे किसानों ने बॉर्डर पर बैरिकेट्स लगाकर हरियाणा से राजस्थान आने वाले वाहनों को रोक कर विरोध जताया. ऐसे में जाम लगाकर बैठे लोगों ने अधिकारियों ने समझाइश की, जिसके बाद किसानों ने जाम हटा लिया.
साथ ही किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला सुनियोजित तरीके से राकेश टिकैत पर कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस हमले का हमलोग विरोध करते हैं. वहीं, करीब दो घंटे तक यातायात को बंद करने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
पढ़ें- अलवर: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़...Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप
बता दें कि शुक्रवार को अलवर के हरसोली और बानसूर में किसानों के समर्थन में दो सभा का आयोजन किया गया था. हरसोली से बानसूर जाते समय राकेश टिकैत के काफिले पर हमला कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी. वहीं, पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.