अलवर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश के हालात दिनों दिन खराब हो रहे हैं. कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. लूट हत्या और बलात्कार जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. दलित और महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस वर्ष अब तक एक लाख छह हजार मामले दर्ज हुए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 42 हजार ज्यादा है.
परनामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार 2 धड़ों में बटी हुई है. एक धड़ा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है तो दूसरा धड़ा सचिन पायलट का है. इनमें मंत्री और सरकारी अधिकारी तक बट चुके हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में बहरोड़ जैसी बड़ी घटना हुई. बदमाशों में पुलिस का खौफ पूरी तरीके से समाप्त हो चुका है. प्रदेश में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा 9 अक्टूबर 2019 को घोषित 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता अभी तक राज्य में कर्मचारी को नहीं दिया गया है. प्रदेश के 7 लाख किसानों का अभी तक कर्ज माफ नहीं हुआ है और 27 लाख युवा बेरोजगारी भत्ते के इंतजार में बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी जरूरी योजनाओं को बंद कर दिया है. भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम कम करके जनता को राहत दी गई थी लेकिन कांग्रेस सरकार के आते ही 5 प्रतिशत वैट बढ़ा दिया गया है. भाजपा सरकार ने आमजन को टोल से राहत दी जबकि कांग्रेस ने फिर से टोल लागू करके आम जनता पर भार बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें: जयपुर: ED ने अटैच की विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड के डायरेक्टर की 52.21 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी
परनामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान अब तक 40 से ज्यादा सांप्रदायिक घटनाएं हो चुकी हैं. निकायों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. प्राइवेट ठेकेदारों को नियमित भुगतान नहीं मिल रहा है. स्थानीय निकाय में पहली बार सफाई कर्मी तक के तबादले किए गए हैं. ऐसे में साफ है कि सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस सरकार ने पहले प्रत्यक्ष रूप से सभापति का चुनाव कराने की बात कही लेकिन बाद में यू-टर्न लेते हुए अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने के आदेश दिए. परनामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार जल्द ही प्रदेश में बिजली की दर भी बढ़ा सकती है. रोजगार के अवसर प्रदेश में समाप्त हुए हैं तो वहीं युवाओं के पास अब नौकरी नहीं है ऐसे में कांग्रेस सरकार प्रदेश में पूरी तरीके से फेल हुई है.