ETV Bharat / state

Mr Icon India 2021: नीमराणा के आशीष गौर बने मिस्टर आईकोन इंडिया - Ashish Gaur becomes Mr Icon India 2021

अलवर के नीमराणा निवासी आशीष गौर इंदौर में आयोजित हुई आइकॉन इंडिया (Mr Icon India 2021) प्रतियोगिता में मिस्टर आइकॉन चुने गए हैं. गौर की इस जीत से परिजनों और कस्बे में हर्ष का माहौल है.

Ashish Gaur becomes Mr Icon India 2021
नीमराणा के आशीष गौर बने मिस्टर आईकोन इंडिया 2021
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 8:20 PM IST

बहरोड़(अलवर). इंदौर में 26 दिसंबर को आयोजित हुई आइकॉन इंडिया (Mr Icon India 2021) प्रतियोगिता में नीमराणा निवासी आशीष गौर ने मिस्टर आइकॉन का खिताब जीता है.

नीमराणा निवासी आशीष गौर ने फैशन डिजाइनर के लिए बनाई हुई ड्रेस पहन कर स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस दी. आशीष ने टॉप सेवन में प्रथम रहकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया.
कार्यक्रम में विभिन्न शहरों के बीस प्रतियोगियों ने भाग लिया था. जिसमें कस्बा निवासी आशीष गौर प्रथम स्थान पर रहे. जिन्हें मिस्टर आइकॉन चुने जाने पर 51 हजार रुपए नकद राशि, एक बुलेट बाइक, लैपटॉप साथ ही कंपनी की ओर से एक वर्ष के लिए काम का कान्ट्रेक्ट किया है.

पढ़ें.Year Ender 2021 : सलमान-रणवीर को पछाड़ अक्षय बने BOX OFFICE पर कमाई के 'BOSS'

आशीष गौर की सफलता पर कस्बा के गणमान्य लोगों ने बधाई शुभकामनाएं देते कहा कि इससे अन्य युवाओं को आगे बढ़ने की प्ररेणा मिलेगी. इंदौर में 26 दिसंबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. जिसमें नीमराणा कस्बा निवासी आशीष गौर ने फैशन डिजाइनर के लिए बनाई हुई ड्रेस पहन कर स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस दी.

बहरोड़(अलवर). इंदौर में 26 दिसंबर को आयोजित हुई आइकॉन इंडिया (Mr Icon India 2021) प्रतियोगिता में नीमराणा निवासी आशीष गौर ने मिस्टर आइकॉन का खिताब जीता है.

नीमराणा निवासी आशीष गौर ने फैशन डिजाइनर के लिए बनाई हुई ड्रेस पहन कर स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस दी. आशीष ने टॉप सेवन में प्रथम रहकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया.
कार्यक्रम में विभिन्न शहरों के बीस प्रतियोगियों ने भाग लिया था. जिसमें कस्बा निवासी आशीष गौर प्रथम स्थान पर रहे. जिन्हें मिस्टर आइकॉन चुने जाने पर 51 हजार रुपए नकद राशि, एक बुलेट बाइक, लैपटॉप साथ ही कंपनी की ओर से एक वर्ष के लिए काम का कान्ट्रेक्ट किया है.

पढ़ें.Year Ender 2021 : सलमान-रणवीर को पछाड़ अक्षय बने BOX OFFICE पर कमाई के 'BOSS'

आशीष गौर की सफलता पर कस्बा के गणमान्य लोगों ने बधाई शुभकामनाएं देते कहा कि इससे अन्य युवाओं को आगे बढ़ने की प्ररेणा मिलेगी. इंदौर में 26 दिसंबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. जिसमें नीमराणा कस्बा निवासी आशीष गौर ने फैशन डिजाइनर के लिए बनाई हुई ड्रेस पहन कर स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.