ETV Bharat / state

Good News : अलवर में 20 अप्रैल से होगी सेना भर्ती रैली, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

अलवर में 20 अप्रैल 2021 से 15 मई तक सिपाही जीडी के पदों पर भर्ती रैली होगी. इस भर्ती में भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिलों के अभ्यार्थी 6 अप्रैल 2021 तक जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 31 मार्च तक 56700 युवा भर्ती में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इस बार सेना भर्ती का आयोजन मीणापुरा स्थित आरएसी ग्राउंड में होगा. युवा लगातार भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यास कर रहे हैं.

army recruitment rally
अलवर में 20 अप्रैल से होगी सेना भर्ती,
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 9:41 AM IST

अलवर. सेना में अपनी सेवा देने का जज्बा रखने वाले बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका मिल रहा है. अलवर में 20 अप्रैल से सेना भर्ती रैली शुरू हो रही है. भर्ती रैली में सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद प्रवेश पत्र मिलेगा. भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों को ई-मेल के जरिए एडमिट कार्ड भेजा जाएगा. जिसमें भर्ती की तारीख और स्थान की सूचना दी जाएगी.

अलवर में 20 अप्रैल से होगी सेना भर्ती...

अलवर में लगातार युवा भर्ती का अभ्यास कर रहे हैं. अलवर के सभी बड़े ग्राउंड छोटे ग्राउंड सड़क मार्ग सभी पर युवा अभ्यास करने में लगे हैं. अलवर के आर आर कॉलेज ग्राउंड पर 10 से 15 हजार युवा दिन भर दौड़ लगाते हैं व अभ्यास करते हैं. इस बार इंदिरा गांधी स्टेडियम में युवाओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में युवा सड़कों पर भी दौड़ते हुए नजर आते हैं. अलवर की सेना भर्ती खास स्थान रखती है. अलवर में सेना को बेहतर युवा मिलते हैं, इसलिए सेना की तरफ से लगातार अलवर में सेना भर्ती का आयोजन किया जाता है. सेना के अधिकारियों की मानें तो आगामी समय में साल में दो बार भी सेना भर्ती की जा सकती है. इसके लिए लगातार उच्च स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है. अलवर में सेना भर्ती का आयोजन होने से अलवर सहित आसपास के युवाओं को रोजगार मिलता है.

अलवर में होने वाली भर्ती प्रकिया :

सिपाही - जनरल ड्यूटी...

  • आयु सीमा - 17 ½ -21 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही - टेक्निकल...

  • आयु सीमा - 17 ½ -23 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी). हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है

सिपाही - टेक्निकल (एविएशन, एम्यूनिशन एग्जामिनर)...

  • आयु सीमा - 17 ½ -23 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी). हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी.

सिपाही - ट्रेड्समैन (ड्रेसर, शेफ, स्टीवार्ड, सपोर्ट स्टाफ, वाशरमैन, पेंटर एंड डेकोरेटर एंड टेलर)...

  • आयु सीमा - 17 ½ -23 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
  • 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही - ट्रेड्समैन (मेस कीपर, हाउस कीपर)...

  • आयु सीमा - 17 ½ -23 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
  • 8वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

पढ़ें : अलवर: दसवीं कक्षा के छात्रों की विषय चुनने में होगी आसानी, ऑस्ट्रेलिया के साइकोलॉजिस्ट के प्रश्नों पत्रों के माध्यम से होगा टेस्ट

युवा क्या रखें ध्यान...

  • हर समय मास्क पहनें और मास्क लगाने से पहले साबुन और पानी से साफ करें
  • दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान और परीक्षणों के लिए आने से पहले अपने हाथों को साबुन और पानी से नियमित रूप से अच्छी तरह साफ करें
  • एक दूसरे के बीच सरकार के आदेशों के अनुसार सामाजिक दूरी बनाए रखें. किसी भी सतह पर अपने शरीर के अंगों को अनावश्यक रूप से ना छुएं
  • खांसी या छींकने के दौरान अपने मुंह और नाक को टिशू पेपर से ढंककर रखें. फिर इस्तेमाल किए गए टीशू को तुरंत डिस्पोज करें और अपने हाथ को साबुन और पानी से धोएं.
  • बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई के मामले में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

अलवर. सेना में अपनी सेवा देने का जज्बा रखने वाले बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका मिल रहा है. अलवर में 20 अप्रैल से सेना भर्ती रैली शुरू हो रही है. भर्ती रैली में सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद प्रवेश पत्र मिलेगा. भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों को ई-मेल के जरिए एडमिट कार्ड भेजा जाएगा. जिसमें भर्ती की तारीख और स्थान की सूचना दी जाएगी.

अलवर में 20 अप्रैल से होगी सेना भर्ती...

अलवर में लगातार युवा भर्ती का अभ्यास कर रहे हैं. अलवर के सभी बड़े ग्राउंड छोटे ग्राउंड सड़क मार्ग सभी पर युवा अभ्यास करने में लगे हैं. अलवर के आर आर कॉलेज ग्राउंड पर 10 से 15 हजार युवा दिन भर दौड़ लगाते हैं व अभ्यास करते हैं. इस बार इंदिरा गांधी स्टेडियम में युवाओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में युवा सड़कों पर भी दौड़ते हुए नजर आते हैं. अलवर की सेना भर्ती खास स्थान रखती है. अलवर में सेना को बेहतर युवा मिलते हैं, इसलिए सेना की तरफ से लगातार अलवर में सेना भर्ती का आयोजन किया जाता है. सेना के अधिकारियों की मानें तो आगामी समय में साल में दो बार भी सेना भर्ती की जा सकती है. इसके लिए लगातार उच्च स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है. अलवर में सेना भर्ती का आयोजन होने से अलवर सहित आसपास के युवाओं को रोजगार मिलता है.

अलवर में होने वाली भर्ती प्रकिया :

सिपाही - जनरल ड्यूटी...

  • आयु सीमा - 17 ½ -21 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही - टेक्निकल...

  • आयु सीमा - 17 ½ -23 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी). हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है

सिपाही - टेक्निकल (एविएशन, एम्यूनिशन एग्जामिनर)...

  • आयु सीमा - 17 ½ -23 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी). हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी.

सिपाही - ट्रेड्समैन (ड्रेसर, शेफ, स्टीवार्ड, सपोर्ट स्टाफ, वाशरमैन, पेंटर एंड डेकोरेटर एंड टेलर)...

  • आयु सीमा - 17 ½ -23 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
  • 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही - ट्रेड्समैन (मेस कीपर, हाउस कीपर)...

  • आयु सीमा - 17 ½ -23 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
  • 8वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

पढ़ें : अलवर: दसवीं कक्षा के छात्रों की विषय चुनने में होगी आसानी, ऑस्ट्रेलिया के साइकोलॉजिस्ट के प्रश्नों पत्रों के माध्यम से होगा टेस्ट

युवा क्या रखें ध्यान...

  • हर समय मास्क पहनें और मास्क लगाने से पहले साबुन और पानी से साफ करें
  • दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान और परीक्षणों के लिए आने से पहले अपने हाथों को साबुन और पानी से नियमित रूप से अच्छी तरह साफ करें
  • एक दूसरे के बीच सरकार के आदेशों के अनुसार सामाजिक दूरी बनाए रखें. किसी भी सतह पर अपने शरीर के अंगों को अनावश्यक रूप से ना छुएं
  • खांसी या छींकने के दौरान अपने मुंह और नाक को टिशू पेपर से ढंककर रखें. फिर इस्तेमाल किए गए टीशू को तुरंत डिस्पोज करें और अपने हाथ को साबुन और पानी से धोएं.
  • बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई के मामले में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.