अलवर. अलवर के सरकारी स्कूल के शिक्षक इमरान खान को आज किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. लंदन में जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान की तारीफ की, तो इमरान खान को नई पहचान मिली. यकायक इमरान खान सुर्खियों में आ गए. शिक्षा के क्षेत्र में एप बनाने वाले इमरान खान आज 100 से ज्यादा मोबाइल एप बना चुके हैं. करोड़ों लोग इन मोबाइल एप को काम में ले रहे हैं. युवा मोबाइल एप की मदद से नौकरी पा रहे हैं, तो स्कूली छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान की प्रशंसा लंदन में की थी, उस समय उनके 50 एप थे. लेकिन कोरोना के दौरान टेक्नोलॉजी का शिक्षा में प्रयोग लोगों की समझ में आया. लोग घरों में बंद रहे, तो मोबाइल एप की मदद से युवाओं ने तैयारी की व स्कूली छात्रों ने पढ़ाई की. इन एप को काम में लेने वाले लोगों की संख्या लाखों से करोड़ों में पहुंच गई. इमरान खान के बनाए गए एप्स को आज तीन करोड़ यूजर काम में ले रहे हैं. इमरान ने कहा कि आने वाले समय में टेक्नोलॉजी शिक्षा के स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. यूजर तेजी से एप्स को अपना रहे हैं. इसके लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः Exclusive: APP गुरु इमरान खान ने कहा- देश में पर्याप्त संसाधन, अब अपना सिस्टम तैयार करने की जरूरत
इमरान खान ने कहा कि अब टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों को फायदा होने लगा है. हम एप्स में नया कंटेट जोड़कर उन्हें अपडेट कर रहे हैं. अपने 100 एप पूरे होने का श्रेय इमरान खान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी उनकी तारीफ नहीं करते, तो आज उनके 100 एप पूरे नहीं होते. देश के प्रधानमंत्री के उनकी तारीफ करने के बाद उनको नई पहचान मिली और जीवन में कुछ करने का जज्बा जागा. उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब तक 20 एप तैयार किए गए हैं. उसमें प्रतियोगी परीक्षाओं के कांटेक्ट उपलब्ध हैं और युवा उनका लाभ भी उठा रहे हैं.