रामगढ़ (अलवर). दुधारू पशुओं की तस्करी कर बेचने वाले गिरोह का एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में पशुओं की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य को ग्रामीणों ने पिकअप के साथ पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
रामगढ़ थाने में सिरमौर निवासी जुम्मे खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सोमवार रात को करीब 2 बजे वो अपने घर में सो रहा था. उसके पशु घर के बाहर बंधे हुए थे. अचानक से उसे पशुओं को खोलने की आवाज सुनाई दी तो उसने बाहर जाकर देखा. लेकिन उसकी तीन भैंसे वहां पर नहीं थी. जिसके बाद ग्रामीणों के साथ वह भैंसों की तलाशी में जुट गया. ग्रामीणों ने तभी हरियाणा नंबर प्लेट की एक गाड़ी में कुछ भैंसों को देखा तो उसे घेर लिया. लेकिन इसी दौरान 3 बदमाश भाग गए.
पढ़ें: जोधपुर: अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रामीणों ने सिरमौर के ही रहने वाले सैकुल उर्फ दल्ला को मौके पर पकड़ लिया और पिकअप को भी अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को उनके हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि पशु चोरी के आरोप में पकड़ा गया सैकुल दिन में रेकी करके देखता था कि किनके घरों के बाहर दुधारू पशु बंधे होते हैं और फिर रात होने पर अपने साथियों के साथ पिकअप में उनको बैठाकर हरियाणा में बेच देता.
पिछले कई दिनों से क्षेत्र में लगातार पशुओं की चोरी हो रही थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जल्द ही पशु चोरी गिरोह के दूसरे सदस्यों के नाम सामने आ सकते हैं. पुलिस को पशु चोरी की कई वारदातों के सुलझने की उम्मीद है.