ETV Bharat / state

अलवर: आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर काम करने वाले कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. आंगनबाड़ी कर्मियों ने बकाया चल रहे भुगतान को जल्द देने के अलावा कई मांगें कलेक्टर के समक्ष रखी.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अलवर समाचार, alwar news
आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 9:14 AM IST

अलवर. जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं सहित कई मांगे शामिल है. इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर इकट्ठी हुई और उसके बाद ज्ञापन सौंपा.

आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि बजट में मानधन को बढ़ाकर न्यूनतम वेतन के बराबर किया जाये. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, आशा सहयोगिनी को मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बराबर मानदेय दिया जाए. इसके अलावा प्रदेश के आदेशानुसार जिले में समूह द्वारा वर्ष 2019 में दिए गए टेक (पंजीरी) पोषाहार का स्वयं सहायता समूह का भुगतान बकाया है. उसका शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में आज से हर वाहन पर जरूरी होगा FASTag, जुर्माने से बचने के लिए ऐसे करें अप्लाई

इसके अलावा लोचशील राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. कार्यकर्ता को मानधन में से खर्च कर आवश्यक सामग्री खरीदनी पड़ती है. अतः बकाया व वर्ष की लोचशील राशि शीघ्र जमा कराई जाए. आंगनबाड़ी में बीए, बीएड, स्नातकोतर करके जो कार्यकर्ता वर्षों से कार्य कर रही है, उनको आंगनबाड़ी में टीचर के पद पर ट्रेनिंग देकर लगाया जाए. उसके लिए उम्र नहीं देखी जाए.

इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन डीलरों के माध्यम से साबुत पोषाहार दिया जा रहा है. जिसका अप्रैल से दिसंबर तक किसी भी तरह का लाने व जाने के लिए राशन डीलरों से केंद्रों तक पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते बहुत कठिन परिस्थितियों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरित कर रही हैं. इसके अलावा अन्य कई मांगे भी ज्ञापन में शामिल हैं.

अलवर. जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं सहित कई मांगे शामिल है. इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर इकट्ठी हुई और उसके बाद ज्ञापन सौंपा.

आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि बजट में मानधन को बढ़ाकर न्यूनतम वेतन के बराबर किया जाये. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, आशा सहयोगिनी को मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बराबर मानदेय दिया जाए. इसके अलावा प्रदेश के आदेशानुसार जिले में समूह द्वारा वर्ष 2019 में दिए गए टेक (पंजीरी) पोषाहार का स्वयं सहायता समूह का भुगतान बकाया है. उसका शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में आज से हर वाहन पर जरूरी होगा FASTag, जुर्माने से बचने के लिए ऐसे करें अप्लाई

इसके अलावा लोचशील राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. कार्यकर्ता को मानधन में से खर्च कर आवश्यक सामग्री खरीदनी पड़ती है. अतः बकाया व वर्ष की लोचशील राशि शीघ्र जमा कराई जाए. आंगनबाड़ी में बीए, बीएड, स्नातकोतर करके जो कार्यकर्ता वर्षों से कार्य कर रही है, उनको आंगनबाड़ी में टीचर के पद पर ट्रेनिंग देकर लगाया जाए. उसके लिए उम्र नहीं देखी जाए.

इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन डीलरों के माध्यम से साबुत पोषाहार दिया जा रहा है. जिसका अप्रैल से दिसंबर तक किसी भी तरह का लाने व जाने के लिए राशन डीलरों से केंद्रों तक पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते बहुत कठिन परिस्थितियों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरित कर रही हैं. इसके अलावा अन्य कई मांगे भी ज्ञापन में शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.