ETV Bharat / state

Youth Died in Alwar : जयपुर के होटल में काम करने वाले कुक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत, हत्या का आरोप

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 3:54 PM IST

जयपुर के एक होटल में काम करने वाले एक युवक की अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो (Youth Died in Alwar) गई. मृतक के परिजनों ने होटल स्टाफ पर उसके साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Youth Died in Alwar
राजीव गांधी सामान्य अस्पताल

अलवर. जयपुर झोटवाड़ा स्थित एक होटल के एक कुक की अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Youth Died in Alwar) गई. मृतक के परिजनों ने होटल कर्मियों पर मारपीट करके हत्या करने का आरोप लगाया है. इसके संबंध में परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक के भाई ने होटल कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी मृतक का विरेंद्र सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई सुरेंद्र सिंह राजपूत जयपुर के झोटवाड़ा स्थित एक होटल पर काम करता था. उसे घायल अवस्था में जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसकी सूचना होटल स्टाफ की ओर से सुरेंद्र के परिजनों की दी गई. उसने बताया कि सुरेंद्र के रिश्तेदार अलवर में रहते हैं. जिसके बाद सुरेंद्र के परिजन दिल्ली और रिश्तेदार अलवर से जयपुर पहुंचे.

मृतक के भाई विरेंद्र सिंह का बयान

पढ़ें: पत्नी की हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, पिता ने ही दर्ज करवाया था पुत्र के खिलाफ मामला

विरेंद्र ने बताया कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं होने से उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां गुरुवार अलसुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वीरेंद्र ने कहा कि होटल में उसके भाई से मारपीट की गई, जिससे उसके शरीर पर चोटें भी आई हैं. फिलहाल, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अलवर. जयपुर झोटवाड़ा स्थित एक होटल के एक कुक की अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Youth Died in Alwar) गई. मृतक के परिजनों ने होटल कर्मियों पर मारपीट करके हत्या करने का आरोप लगाया है. इसके संबंध में परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक के भाई ने होटल कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी मृतक का विरेंद्र सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई सुरेंद्र सिंह राजपूत जयपुर के झोटवाड़ा स्थित एक होटल पर काम करता था. उसे घायल अवस्था में जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसकी सूचना होटल स्टाफ की ओर से सुरेंद्र के परिजनों की दी गई. उसने बताया कि सुरेंद्र के रिश्तेदार अलवर में रहते हैं. जिसके बाद सुरेंद्र के परिजन दिल्ली और रिश्तेदार अलवर से जयपुर पहुंचे.

मृतक के भाई विरेंद्र सिंह का बयान

पढ़ें: पत्नी की हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, पिता ने ही दर्ज करवाया था पुत्र के खिलाफ मामला

विरेंद्र ने बताया कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं होने से उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां गुरुवार अलसुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वीरेंद्र ने कहा कि होटल में उसके भाई से मारपीट की गई, जिससे उसके शरीर पर चोटें भी आई हैं. फिलहाल, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 27, 2022, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.