ETV Bharat / state

अलवर के युवाओं ने स्वच्छता का दिया संदेश, सरकारी अस्पताल में बने पार्क को किया साफ - अलवर राजकीय सामान्य चिकित्सालय

अलवर के युवाओं ने साफ-सफाई को लेकर अब जुनून सर चढ़कर बोलने लगा है. जिले के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में बने पार्क में भगोड़ ब्रदर्स संस्थान की ओर से सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें संस्था से जुड़े सभी युवाओं ने श्रमदान किया और पार्क में साफ-सफाई और पौधारोपण किया गया.

अलवर न्यूज़, alwar news, अलवर खबर, हिंदी न्यूज़, भगोड़ ब्रदर्स, Bhagod Brothers, अलवर राजकीय सामान्य चिकित्सालय, Alwar Government General Hospital
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 8:42 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 2:45 PM IST

अलवर. यदि देश के युवा जो ठान ले तो सब मुमकिन है. अलवर के युवाओं ने एक संस्था को रजिस्टर्ड कराया है, जो एक निजी संस्था है. इसमें युवा पर्यावरण, स्वच्छता, शिक्षा और चिकित्सा पर काम कर रहे हैं. सभी युवा ज्यादातर कहीं न कहीं रोजगार करते है. अपना कुछ पैसा इस एनजीओ में लगाकर एक सराहनीय काम कर रहे हैं.

भगोड़ ब्रदर्स ने सरकारी अस्पताल में बने पार्क को किया साफ

इसी उद्देश्य से सभी युवाओं ने सामान चिकित्सालय स्थित बने पार्क में सफाई का बेड़ा उठाया. सभी संस्था के युवा सुबह 7 बजे सफाई करने पहुंच गए. इन्होंने 12 बजे तक पार्क बिल्कुल साफ कर दिया.

यह भी पढ़ें- अलवरः इलाज के दौरान जयपुर में हुई बच्ची की मौत, चाचा-चाची और दादा पर मारपीट का आरोप

इस कार्य से ऐसा लगता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान का युवाओं पर असर पड़ रहा है. इसी युवाओं की संस्था द्वारा कुछ समय पहले ही सरकारी स्कूल के बच्चों को कपड़े और कॉपी किताब बांटे गए थे.

अलवर. यदि देश के युवा जो ठान ले तो सब मुमकिन है. अलवर के युवाओं ने एक संस्था को रजिस्टर्ड कराया है, जो एक निजी संस्था है. इसमें युवा पर्यावरण, स्वच्छता, शिक्षा और चिकित्सा पर काम कर रहे हैं. सभी युवा ज्यादातर कहीं न कहीं रोजगार करते है. अपना कुछ पैसा इस एनजीओ में लगाकर एक सराहनीय काम कर रहे हैं.

भगोड़ ब्रदर्स ने सरकारी अस्पताल में बने पार्क को किया साफ

इसी उद्देश्य से सभी युवाओं ने सामान चिकित्सालय स्थित बने पार्क में सफाई का बेड़ा उठाया. सभी संस्था के युवा सुबह 7 बजे सफाई करने पहुंच गए. इन्होंने 12 बजे तक पार्क बिल्कुल साफ कर दिया.

यह भी पढ़ें- अलवरः इलाज के दौरान जयपुर में हुई बच्ची की मौत, चाचा-चाची और दादा पर मारपीट का आरोप

इस कार्य से ऐसा लगता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान का युवाओं पर असर पड़ रहा है. इसी युवाओं की संस्था द्वारा कुछ समय पहले ही सरकारी स्कूल के बच्चों को कपड़े और कॉपी किताब बांटे गए थे.

Intro:अलवर जिले के युवाओं में साफ-सफाई को लेकर अब जुनून सर चढ कर बोलने लगा है आज अलवर जिले के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में बने पार्क में भगोड़ ब्रदर्स संस्थान की ओर से सफाई अभियान चलाया गया जिसमें संस्था से जुड़े सभी युवाओं ने श्रमदान किया और पार्क मैं साफ सफाई व पौधारोपण किया गया।


Body:आपको बता दें कि यदि देश के युवा जो ठान ले तो सब मुमकिन है अलवर के युवाओं ने एक संस्था को रजिस्टर्ड कराया है। जिसका नाम भगोड़ ब्रदर्स है। जिसमें युवा पर्यावरण, स्वच्छता, शिक्षा और चिकित्सा पर काम कर रहे हैं। सभी युवा ज्यादातर कहीं ना कहीं रोजगार करते हैं। और अपना कुछ पैसा इस एनजीओ में लगाकर एक सराहनीय काम कर रहे हैं। आज इसी उद्देश्य से सभी युवाओं ने सामान चिकित्सालय स्थित बने पार्क में सफाई का बेड़ा उठाया। और सभी संस्था के युवा सुबह 7 बजे सफाई करने पहुंच गए। और इन्होंने 12 बजे तक पार्क बिल्कुल साफ कर दिया। इस कार्य से ऐसा लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान का युवाओं पर असर पड़ रहा है। और इसी युवाओं की संस्था द्वारा कुछ समय पहले ही सरकारी स्कूल के बच्चों को कपड़े और कॉपी किताब बांटे गए थे।


Conclusion:भगोड़ ब्रदर संस्थान के युवाओं ने बताया कि एक दिन हम सभी दोस्त बैठे हुए थे तो उन्होंने सोचा कि कुछ अपने शहर के लिए अच्छे कार्य किए जाएं। और समाज को नई दिशा दी जाए समाज सेवा की जाए। फिर हमने एक संस्था को रजिस्टर्ड कराया। जिसका नाम भगोड़ ब्रदर्स रखा गया और इस संस्था में प्रमुख शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ, पर्यावरण पर काम करने के लिए ठानी। इसी उद्देश्य से आज हमने सामान्य चिकित्सालय में बने पार्क की साफ-सफाई की है। जब हम इस पार्क को सुबह साफ करने आए तो यह पार्क बदहाली की हालत में था और इसमें बडी बडी घासी उगे हुई थी। और पूरा पार्क जिंदगी की हालत में था जिसको हमारी टीम के युवाओं ने बिल्कुल साफ कर दिया है। और अब इस पार्क में कोई भी व्यक्ति आराम से बैठ सकता है जिसे करके हमें बहुत खुशी मिली है और हम आगे भी इस तरह के कार्य करते रहेंगे।

बाईट- गजानंद चौधरी
Last Updated : Sep 16, 2019, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.