अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चिड़वाई गांव की कावड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से चौथी डाक कावड़ लेकर आया था. इसका जश्न मनाते हुए ग्रामीण नाचते गाते हुए कावड़ियों को लेकर गांव जा रहे थे. जहां गांव में सामूहिक रूप से डाक कावड़ से शिव का जलाभिषेक किया जाना था. लेकिन इसी दौरान जश्न में डूबे युवक पिकअप गाड़ी पर लटक गए. जिससे पिकअप गाड़ी ग्रामीणों के ऊपर पलट गई और 2 लोगों की दबने से मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कावड़ियों के साथ हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर अपने गांव चिड़वाई में डाक कावड़ चढ़ाने के लिए मंदिर जा रहे थे. पिकअप गाड़ी में गांव के बच्चे कुछ लोग डाक कावड़ गाड़ी पर चढ़ गए. जिससे की गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया था.
पढ़ेंः पुलिस कमिश्नर ने किया दुष्कर्म पीड़िता का चरित्र हनन : सुमन शर्मा
जिससे पिकअप गाड़ी पलट गई. हादसे में रवि कुमार और मन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा घायलों को रामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसमें गंभीर चार लोगों को अलवर रैफर कर दिया गया. जहां घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. इस घटना से गांव में माहौल गमगीन हो गया है.