अलवर. मुंबई में लगातार हो रही तेज बारिश का असर ट्रेन यातायात पर पड़ने लगा है. स्टेशन से प्रतिदिन 80 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं. इनमें विभिन्न रूटों पर 35 से 40 हजार यात्री सरफ करते है. बीते कुछ दिनों से मुंबई में लगातार हो रही तेज बारिश का असर ट्रेन यात्रा पर पड़ने लगा है. इसलिए रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है व कुछ ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है. इससे अलवर रूट की भी कई ट्रेनें प्रभावित हो रही है.
पढ़ें - JK LIVE: PM आवास पर कैबिनेट बैठक खत्म, संसद में बयान दे सकते हैं शाह
गाड़ी संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनल-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 4 तारीख को परिवर्तित मार्ग नंदुरबार, जलगांव, भोपाल कोटा से गंगापुर सिटी, भरतपुर व मथुरा होती हुई दिल्ली सराय रोला जाएगी. इसके अलावा पुणे-जयपुर ट्रेन के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. रेलवे ने 19 ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन रद्द किए हैं. इसके अलावा छह ट्रेनों में आंशिक रद्द किया गया है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा की ट्रेनों में किए गए बदलाव की जानकारी यात्रियों को दी जा रही है.
पढ़ें - 'आर्टिकल 35 A'- जानें जम्मू-कश्मीर में क्यों मचा है इस पर बवाल
सभी ट्रेनें अलवर, जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर सहित राजस्थान की विभिन्न शहरों से मुंबई जाने के लिए प्रभावित होती हैं. रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी जमा होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.जिसके चलते हजारों यात्री मुंबई सहित विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हुए हैं. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को सभी स्टेशनों पर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.