अलवर. रेलवे की ओर से कुरुक्षेत्र स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इसके लिए रेलवे की तरफ से 25, 26 और 27 जुलाई को ब्लॉक दिया गया है. इसके चलते अलवर रूट की गाड़ी संख्या 19717 जयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन 25, 26 और 27 जुलाई को परिवर्तित मार्ग रोहतक, पानीपत, कुरुक्षेत्र और अंबाला से संचालित होगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 19718 चंडीगढ़ से जयपुर जाने वाली ट्रेन अंबाला, कुरुक्षेत्र, पानीपत और रोहतक से 26 और 27 जुलाई को संचालित होगी.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे की तरफ से समय-समय पर कार्य कराए जाते हैं. जिसके चलते यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए रेलवे की तरफ से यात्रियों को जागरूक करने के समय पर ट्रेन की जानकारी देने का कार्य भी किया जा रहा है. जयपुर चंडीगढ़ जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन, गांधीनगर, जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरतल, रेवाड़ी होती हुई संचालित होती है. ऐसे में सभी स्टेशनों से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सावधानी बरतनी होगी.
अलवर जंक्शन जयपुर रेलवे मंडल का सबसे अधिक आय देने वाला जंक्शन है. अलवर से बड़ी संख्या में गुड्स ट्रेनें भी चलती हैं। अलवर से प्रतिदिन 35 हजार से अधिक यात्री विभिन्न रूपों की ट्रेनों में सफर करते हैं. 80 से अधिक ट्रेनों का जंक्शन पर ठहराव होता है. ऐसे में लगातार रेलवे की तरफ से अलवर जंक्शन पर सुविधा बढ़ाने का कार्य भी किया जा रहा है.