खेरली (अलवर ). जिले के समीपवर्ती ग्राम भनोखर में सेल्समैन के शराब न देने पर उसकी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक बलराम यादव ग्राम भनोखर में स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता था. बलराम ठेका बंद करके अंदर ही सो रहा था, तभी शराब लेने के लिए गाड़ी से तीन अज्ञात आए. जिन्होंने ठेके के शटर पर पत्थर मारकर गाली गलौच करने लगे.
जिसके बाद बलराम जागकर बाहर निकला तो अज्ञात लोगों में से एक ने उससे बियर मांगी,लेकिन रात्रि का समय होने के कारण बलराम ने बियर देने से मना कर दिया, जिस पर बियर मांगने वाले युवक ने बलराम पर गोली चला दी. जिसके बाद तीनों युवक गाड़ी में सवार होकर भाग गए.
यह भी पढ़ेंः अलवर : कंपनी बाग पर नाले के पास लग रहा फास्ट फूड बाजार... दे रहा बीमारियों को दस्तक
गोली की आवाज सुनकर बलराम के साथ सो रहे और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बलराम को घायलावस्था में पाया. घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बलराम को निजी वाहन की सहायता से खेरली अस्पताल लेकर गए. जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.