ETV Bharat / state

अलवर के खेरली में शराब नहीं देने पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Sep 5, 2019, 2:27 PM IST

अलवर के खेरली समीपवर्ती ग्राम भनोखर में शराब न देने पर एक युवक  की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामाने आया है. मामले की सूचना मिलने पुलिस पर मौके पर पहुंची. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर खेरली अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Salesmen killed in Kherli, shot dead of salesmen, Alwar Kherli salesmen killed, Alwar Kherli news, Alwar Kherli salesmen murder newsखेरली में सेल्समैन हत्या, सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, अलवर खेरली सेल्समैन की हत्या , अलवर खेरली की खबर , अलवर खेरली सेल्समैन हत्या खबर

खेरली (अलवर ). जिले के समीपवर्ती ग्राम भनोखर में सेल्समैन के शराब न देने पर उसकी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक बलराम यादव ग्राम भनोखर में स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता था. बलराम ठेका बंद करके अंदर ही सो रहा था, तभी शराब लेने के लिए गाड़ी से तीन अज्ञात आए. जिन्होंने ठेके के शटर पर पत्थर मारकर गाली गलौच करने लगे.

सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

जिसके बाद बलराम जागकर बाहर निकला तो अज्ञात लोगों में से एक ने उससे बियर मांगी,लेकिन रात्रि का समय होने के कारण बलराम ने बियर देने से मना कर दिया, जिस पर बियर मांगने वाले युवक ने बलराम पर गोली चला दी. जिसके बाद तीनों युवक गाड़ी में सवार होकर भाग गए.

यह भी पढ़ेंः अलवर : कंपनी बाग पर नाले के पास लग रहा फास्ट फूड बाजार... दे रहा बीमारियों को दस्तक

गोली की आवाज सुनकर बलराम के साथ सो रहे और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बलराम को घायलावस्था में पाया. घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बलराम को निजी वाहन की सहायता से खेरली अस्पताल लेकर गए. जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खेरली (अलवर ). जिले के समीपवर्ती ग्राम भनोखर में सेल्समैन के शराब न देने पर उसकी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक बलराम यादव ग्राम भनोखर में स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता था. बलराम ठेका बंद करके अंदर ही सो रहा था, तभी शराब लेने के लिए गाड़ी से तीन अज्ञात आए. जिन्होंने ठेके के शटर पर पत्थर मारकर गाली गलौच करने लगे.

सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

जिसके बाद बलराम जागकर बाहर निकला तो अज्ञात लोगों में से एक ने उससे बियर मांगी,लेकिन रात्रि का समय होने के कारण बलराम ने बियर देने से मना कर दिया, जिस पर बियर मांगने वाले युवक ने बलराम पर गोली चला दी. जिसके बाद तीनों युवक गाड़ी में सवार होकर भाग गए.

यह भी पढ़ेंः अलवर : कंपनी बाग पर नाले के पास लग रहा फास्ट फूड बाजार... दे रहा बीमारियों को दस्तक

गोली की आवाज सुनकर बलराम के साथ सो रहे और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बलराम को घायलावस्था में पाया. घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बलराम को निजी वाहन की सहायता से खेरली अस्पताल लेकर गए. जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:Body:खेरली. समीपवर्ती ग्राम भनोखर में गोली मारकर युवक की हत्या करने का मामला।
- मृतक समीपवर्ती ग्राम अगराया निवासी बलराम यादव पुत्र रामचरण यादव 35 बर्ष ग्राम भनोखर में स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता था।

- खेरली पुलिस मामलें की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची।
- शव का पोस्टमार्टम खेरली रैफरल अस्पताल में हुआ।
- लक्ष्मणगढ़ सीओ ओमप्रकाश मीना अस्पताल में पहुंचे।
- मृतक के पिता रामचरण यादव ने मामला दर्ज कराया।
- सीओ ओमप्रकाश मीना ने घटना को बुधवार रात्रि करीब 11.30 बजे होना बताया।
घटनाक्रम के अनुसार रात्रि करीब साढ़े 11 बजे सेल्समैन बलराम यादव अपने साथ तीन युवक मुनेश, दयाराम व राजू के साथ ठेके के बगल में स्थित दुकान में लेटा हुआ था।
- उसी समय एक मेजर गाड़ी आकर रुकी जिसमे तीन अज्ञात लोग सवार थे। गाड़ी के रुकने पर युवक नीचे उतरे तथा ठेके की शटर पर पत्थर मारने व गाली गलौच करने लगे। इस दौरान बलराम जागकर बाहर निकला तो अज्ञात लोगों में से एक जने ने उससे बियर मांगी। लेकिन रात्रि का समय होने के कारण बलराम ने बियर देने से मना कर दिया। जिसपर बियर मांगने वाले युवक ने बलराम पर गोली चला दी। और तीनों युवक गाड़ी में सवार होकर भाग खड़े हुए। गोली चलने की आवाज सुनकर बलराम के साथ सो रहे व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बलराम को घायलावस्था में पाया। घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तथा बलराम को निजी वाहन की सहायता से खेरली रैफरल अस्पताल लेकरपहुंचे। जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जारी है।

बाईट 1. घटनास्थल पर मृतक के साथ मौजूद कालवाड़ी सरपंच दयाराम प्रजापत
बाईट 2. सीओ लक्ष्मणगढ़ ओमप्रकाश मीना
बाईट 3. मृतक के पिता रामचरण यादवConclusion:खेरली. समीपवर्ती ग्राम भनोखर में गोली मारकर युवक की हत्या करने का मामला।
- मृतक समीपवर्ती ग्राम अगराया निवासी बलराम यादव पुत्र रामचरण यादव 35 बर्ष ग्राम भनोखर में स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता था।

- खेरली पुलिस मामलें की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची।
- शव का पोस्टमार्टम खेरली रैफरल अस्पताल में हुआ।
- लक्ष्मणगढ़ सीओ ओमप्रकाश मीना अस्पताल में पहुंचे।
- मृतक के पिता रामचरण यादव ने मामला दर्ज कराया।
- सीओ ओमप्रकाश मीना ने घटना को बुधवार रात्रि करीब 11.30 बजे होना बताया।
घटनाक्रम के अनुसार रात्रि करीब साढ़े 11 बजे सेल्समैन बलराम यादव अपने साथ तीन युवक मुनेश, दयाराम व राजू के साथ ठेके के बगल में स्थित दुकान में लेटा हुआ था।
- उसी समय एक मेजर गाड़ी आकर रुकी जिसमे तीन अज्ञात लोग सवार थे। गाड़ी के रुकने पर युवक नीचे उतरे तथा ठेके की शटर पर पत्थर मारने व गाली गलौच करने लगे। इस दौरान बलराम जागकर बाहर निकला तो अज्ञात लोगों में से एक जने ने उससे बियर मांगी। लेकिन रात्रि का समय होने के कारण बलराम ने बियर देने से मना कर दिया। जिसपर बियर मांगने वाले युवक ने बलराम पर गोली चला दी। और तीनों युवक गाड़ी में सवार होकर भाग खड़े हुए। गोली चलने की आवाज सुनकर बलराम के साथ सो रहे व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बलराम को घायलावस्था में पाया। घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तथा बलराम को निजी वाहन की सहायता से खेरली रैफरल अस्पताल लेकरपहुंचे। जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जारी है।

बाईट 1. घटनास्थल पर मृतक के साथ मौजूद कालवाड़ी सरपंच दयाराम प्रजापत
बाईट 2. सीओ लक्ष्मणगढ़ ओमप्रकाश मीना
बाईट 3. मृतक के पिता रामचरण यादव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.