ETV Bharat / state

अलवर में अवैध रेलवे टिकट सेंटरों पर छापा - टिकट बुकिंग सेंटर छापा

नीमराणा कस्बे में रविवार देर शाम अलवर रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेन्द रजाणा और एएसआई हरबीर गुर्जर व अधिकारियों ने वहां संचालित दो रेलवे ऑनलाइन टिकट बुकिंग कम्प्यूटर केंद्रों पर छापा मारा.

alwar railway ticket centers, alwar news ,railway ticket centers ,टिकट बुकिंग सेंटर छापा,अलवर की खबर
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 11:13 AM IST

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा कस्बे में देर शाम अलवर रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेन्द रजाणा और एएसआई हरबीर ने टीम के साथ मिलकर नीमराणा में संचालित दो रेलवे ऑन लाइन टिकट बुकिंग सेंटर पर छापा मारा. अवैध रूप से तत्काल ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर रहे दो सेंटरों और मनी ट्रांसफर केंद्र पर कार्रवाई किया. साथ ही टिकट बुकिंग रिकार्ड और कम्प्यूटर उपकरण व लैपटॉप आदि जब्त कर लिया.

बहरोड़ स्थित अवैध रेलवे टिकट सेंटरों पर छापा

वहीं एसीई कम्प्यूटर का संचालन कर रहे सतबीर सिंह, रोहण कम्प्यूटर एंड मनी ट्रांसफर के संचालक पवन कुमार और एक अन्य सहित तीनों को हिरासत में लेकर अलवर ले गए.

यह भी पढ़ेंः 15 अगस्त पर बच्चों को पुरस्कार नहीं दिए जाने को लेकर मंत्री टीकाराम जूली को दिया ज्ञापन का

रेलवे पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की जानकारी चाहने पर यंहा कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. साथ ही कहा कि कार्रवाई सत्यापन पूरी होने पर अलवर में जानकारी दे दी जाएगी. इसके बाद अलवर के लिए रवाना हो गए.

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा कस्बे में देर शाम अलवर रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेन्द रजाणा और एएसआई हरबीर ने टीम के साथ मिलकर नीमराणा में संचालित दो रेलवे ऑन लाइन टिकट बुकिंग सेंटर पर छापा मारा. अवैध रूप से तत्काल ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर रहे दो सेंटरों और मनी ट्रांसफर केंद्र पर कार्रवाई किया. साथ ही टिकट बुकिंग रिकार्ड और कम्प्यूटर उपकरण व लैपटॉप आदि जब्त कर लिया.

बहरोड़ स्थित अवैध रेलवे टिकट सेंटरों पर छापा

वहीं एसीई कम्प्यूटर का संचालन कर रहे सतबीर सिंह, रोहण कम्प्यूटर एंड मनी ट्रांसफर के संचालक पवन कुमार और एक अन्य सहित तीनों को हिरासत में लेकर अलवर ले गए.

यह भी पढ़ेंः 15 अगस्त पर बच्चों को पुरस्कार नहीं दिए जाने को लेकर मंत्री टीकाराम जूली को दिया ज्ञापन का

रेलवे पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की जानकारी चाहने पर यंहा कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. साथ ही कहा कि कार्रवाई सत्यापन पूरी होने पर अलवर में जानकारी दे दी जाएगी. इसके बाद अलवर के लिए रवाना हो गए.

Intro:देर शाम नीमराणा कस्बे मे अलवर रेलवे पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर राजेन्द रजाणा व एएसआई हरबीर गुर्जर के साथ आए आधा दर्जन अधिकारियों ने नीमराणा में संचालित दो रेलवे ऑन लाइन टिकट बुकिंग कम्प्यूटर केंद्रों पर छापा Body:बहरोड़ -एंकर- देर शाम नीमराणा कस्बे मे अलवर रेलवे पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर राजेन्द रजाणा व एएसआई हरबीर गुर्जर के साथ आए आधा दर्जन अधिकारियों ने नीमराणा में संचालित दो रेलवे ऑन लाइन टिकट बुकिंग कम्प्यूटर केंद्रों पर छापा मार कर फर्जी तरीके से अवैध रूप से तत्काल ऑन लाइन टिकट बुकिंग करने का गड़बड़ झाला कर रहे दो सेंटरों कृष्णा टावर समीप स्थित एसीई कम्प्यूटर सोलेशन व होली टीबा समीप रोहन कम्प्यूटर ऐंड मनी ट्रांसफर केंद पर काईवाई करते टीकट बुकिंगो का रिकार्ड व कम्प्यूटर उपकरण सीपीयू तथा लेपटॉप आदि जब्त कर तीनो जनो एसीई कम्प्यूटर का संचालन कर रहे सतबीर सिंह व रोहण कम्प्यूटर एंड मनी ट्रांसफर के संचालक पवन कुमार व एक अन्य सहित तीन जनो को हिरासत में लेकर अलवर ले गए। कार्रवाई करने आए रेलवे पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की जानकारी चाहने पर यंहा कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया और कहा कि कार्रवाई सत्यापन पूर्ण होने पर अलवर में जानकारी दे दी जाएगी। इसके बाद अलवर के लिए रवाना हो गए ।Conclusion:देर शाम नीमराणा कस्बे मे अलवर रेलवे पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर राजेन्द रजाणा व एएसआई हरबीर गुर्जर के साथ आए आधा दर्जन अधिकारियों ने नीमराणा में संचालित दो रेलवे ऑन लाइन टिकट बुकिंग कम्प्यूटर केंद्रों पर छापा , दो संचालको सहित उपकरण किये जप्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.