बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ जेल में गत दिनों कुख्यात अपराधी पपला को उसके बदमाश साथियों ने हथियारों के दम पर हमला कर जेल से छुड़ा ले जाने के बाद सरकार ने बहरोड़ जेल की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया. जिस पर बहरोड़ उपकारागृह में नई बिल्डिंग बनाए जाने और पुराने भवन की मरम्मत कार्य शुरु होने पर कैदियों को शिफ्ट किया जा रहा है.
बता दें कि बहरोड़ जेल में बंद 77 केदी है, जो अलग अलग मामलों में बंद है. जिनको अलवर जेल में यहां से ले जाकर पहुंचाया जाएगा. वहीं बहरोड़ जेल के जेलर रविन्द्र उपाध्याय ने बताया कि जेल परिसर में नए भवन निर्माण और पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत पर तीन दिन तक सभी कैदियों को अलवर भेजा जा रहा है.
जेल बहरोड़ कारागृह में कैदियों की संख्या अधिक होने से परेशानी हो जाती है. जिस पर उच्च अधिकारियों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहरोड़ जेल के नए भवन बनाने के आदेश सहित पुराने भवन के मरम्मत कार्य शुरु होना है, जिसको लेकर यहां के सभी कैदियों को अन्य जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है.
पढ़ेंः अलवर: बानसूर में पिकअप ड्राइवर के 20 हजार रु लेकर बदमाश फरार
बता दें कि नया भवन और पुरानी बिल्डिंग के मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद फिर से वापिस कैदियों को रखा जाएगा. अभी जेल में कुल 77 कैदी है, जिनमें रविरवार को 37 कैदियों को अलवर जेल भेजा है. वहीं पिछले सप्ताह जेल डीआईजी विकाश कुमार ने भी जेल का निरीक्षण किया था और कैदियों को अलवर जेल में शिफ्ट करने की बात कही थी.