अलवर. पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए शराब से भरा एक कैंटर पकड़ा है. इस कैंटर में पुलिस को शराब की 685 पेटियां बरामद हुई हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. देसी शराब को अलवर के खैरथल से जयपुर की तरफ ले जा रहे थे.
पुलिस ने अवैध शराब के मामले में कार्रवाई करते हुए चांदोली मोड़ के समीप एक कैंटर को पकड़ा. इसमें से 685 देसी शराब की पेटियां बरामद की. पुलिस ने कंटेनर में बैठे सदर थाना क्षेत्र निवासी कमल उर्फ मोनू को भी हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें. अलवरः बदमाशों ने किया साधु पर हमला...2 लाख रुपए लूटकर फरार
सदर थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपी कमल उर्फ मोनू से पूछताछ कर रही है. साथ ही इस धंधे में शामिल दूसरे लोगों की तलाश जारी है. इससे पहले भी अलवर जिले में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर चुकी है. जिले में शराब का यह खेल पिछले कई सालों से चल रहा है.