रामगढ़ (अलवर). उपखंड में पुलिस औक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रामगढ़ और नौगांवा इलाके में मिलावटी दूध, पनीर और घी की डेयरियों पर छापेमार कर कार्रवाई की. इस दौरान करीब 160 किलो मिलावटी क्रीम को नष्ट किया गया और जांच के लिए सैंपल लिए गए.
रामगढ़ थाना अधिकारी भरत लाल महर ने बताया कि साउथ सीओ, दीपक शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मिलावटी दूध, पनीर और घी बनाने वाले कारखानों पर कार्रावाई की गई. उन्होंने बताया कि शेर मोहम्मद, निवासी रघुनाथगढ़ कॉलोनी की दुकान और नौगांवा में अयूब खान, निवासी अक्लिमपुर की डेरी पर मिलावटी दूध, क्रीम और पनीर की चेकिंग कर सैंपल लिए.
यह भी पढ़ें- अलवर के बानसूर में दलित दूल्हे की बिंदोरी में पुलिस बाराती
उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 160 किलो मिलावटी समाग्रियां को नष्ट किया गया. इसके अलावा अतरिया तिराहा के पास अकबर पुत्र, हुसैन खान निवासी खिलोरा के कारखाने पर भी छापेमार कार्रवाई की गई. वहीं इन सभी सैंपलों को जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की लैब भेजा गया है. इसके बाद सैंपल की रिपोर्ट आने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.