अलवर (किशनगढ़बास). जिले के खैरथल थाना पुलिस ने हत्या, लूट,नकबजनी और रंगदारी में कई मामलों में लिप्त बदमाश को बदमाश को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार खैरथल थाने में कालू खां ने मामला दर्ज कराया कि मेरा भतीजा शहाबुदीन कस्बे में सैलून की शॉप पर 15 सितम्बर 2019 को कटिंग करवा रहा था. तभी दिल्ली नम्बर की कार में प्रमोद जाट अपने कुछ साथियों के साथ सैलून पहुंचा. जहां कटिंग को दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रमोद ने पिस्टल निकाल कर शहाबुद्दीन के पैर मे दो गोली मार दी. जिसके बाद प्रमोद और उसके साथी मौके से फरार हो गए.
थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि बदमाश प्रमोद को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम को गठित किया गया. जिसे राजस्थान, दिल्ली और पंजाब में तलाश किया. बदमाश प्रमोद आपराधिक चरित्र व्यक्तियों के सम्पर्क में होने के कारण पुलिस की गतिविधियों की जानकारी के कारण भाग जाता था.
पढ़ें- अलवर: बस स्टैंड पर दो बसों के बीच आने से परिचालक की मौत
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रमोद पंजाब और दिल्ली में वारदात को अंजाम देने के बाद अपने घर मातोर आया हुआ है. जिस के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसके घर पर दबिश दी. पुलिस की भनक लगते प्रमोद छत से कूद गया. लेकिन चोट लगने पर भाग नहीं पाया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.