अलवर. सदर थाना पुलिस ने एक फ्लैट से ताश के पत्तों से जुआ खेलते तीन लोग को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने जुआ राशि 1 लाख 76 हजार रुपए के साथ शराब की बोतलें जब्त की हैं. इनके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि यह तीनों जुआरी अलवर शहर के ही रहने वाले हैं.
प्रशिक्षु आईपीएस जेस्टा मैत्री ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि फ्लैटों में जुआ खेला जा रहा है. इस सूचना पर तुरंत सदर थाना व क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दबिश देकर ताश के पत्तों से जुआ खेलते मुकेश कुमार, अमित अग्रवाल और संजय खंडेलवाल को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें. भरतपुरः ठग गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार...अब मास्टरमाइंड की तालाश में पुलिस
पुलिस ने आरोपी के पास से जुआ की राशि 1 लाख 76 हजार रुपए बरामद किए हैं. यह तीनों आरोपी व्यापारी हैं. आईपीएस ने बताया कि यह फ्लैट करीब 5 साल पहले वर्तमान दिल्ली निवासी संजय जैन और साहिल जैन ने खरीदा था. मकान मालिक की मिलीभगत के चलते ही फ्लैट में जुआ चल रहा था. फ्लैट को बाकायदा क्लब नुमा रूप दे रखा था. आईपीएस ने बताया कि इस मामले में फ्लैट मालिक के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी.
शालीमार रेजीडेंसी में लोगों ने फ्लैट खरीद कर किराएदार रख लिए हैं या फिर बहुत से फ्लैट खाली है. ऐसे में शालीमार रेजिडेंसी में कभी भी अपराधिक घटना हो सकती है. समय रहते फ्लैट मालिकों को किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करा लेना चाहिए अन्यथा भविष्य में होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के लिए फ्लैट मालिक को को ही जिम्मेदार माना जाएगा.