ETV Bharat / state

अलवर: नावली बालक हत्याकांड की फिर से होगी जांच - Alwar crime news

अलवर के नावली गांव में एक बच्चे की निर्मम हत्या मामले की पुलिस फिर से जांच करेगी. मृतक के परिजन और ग्रामीण पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे. ऐसे में टीकाराम जूली से मिलकर उन्होंने जांच पर सवाल उठाए थे.

Alwar news, Navali boy murder case
नवली बालक हत्याकांड की दोबारा जांच
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 9:42 AM IST

अलवर. मालाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले नावली गांव में बालक निर्मम हत्या के मामले में फिर जांच की जाएगी. अब यह जांच का दायित्व आईपीएस अधिकारी विकास सागवान को सौंपा गया है क्योंकि पुलिस की जांच से मृतक बालक के परिजन और ग्रामीण असंतुष्ट हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में मंत्री सहित जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को इस मामले में शिकायत की है.

नवली बालक हत्याकांड की दोबारा जांच

श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि बालक के परिजन और अन्य ग्रामीण शुक्रवार को सर्किट हाउस में उनसे मिले और जांच पर सवाल उठाए. पीड़ित और ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को बालक निर्मल हत्याकांड की आईपीएस अधिकारी से पुनः जांच करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इस मामले की शुरुआत में लापरवाही बरतने वाले एएसआई महावीर सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें. अलवर: नावली हत्याकांड मामले में मंत्री टीकाराम जूली से मिले ग्रामीण...जांच से संतुष्ट नहीं पीड़ित परिजन

इधर, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार आईपीएस सागवान इस मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट पेश करेंगे. जिस पर प्रकरण में नियम अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी. सीबीआई जांच के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिजनों ने अभी तक हमारे सामने सीबीआई जांच की मांग नहीं की गई है.

उल्लेखनीय है कि परिजनों का आरोप है कि नावली हत्याकांड में सूचना के बावजूद पुलिस ने पूरी तरह लापरवाही बरती. जिसके बाद बालक की लाश मिलने पर भी पुलिस जांच सवालों के घेरे में आ गई. परिजनों का कहना है कि मृतक बालक के शव के कई अंगों को इस प्रकार नुकसान पहुंचाया गया, जिसमें उसकी बलि चढ़ाए जाने की प्रबल संभावना है. जबकि इस मामले में अब तक हुई पुलिस जांच में इसे नरबलि का मामला नहीं माना गया.

अलवर. मालाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले नावली गांव में बालक निर्मम हत्या के मामले में फिर जांच की जाएगी. अब यह जांच का दायित्व आईपीएस अधिकारी विकास सागवान को सौंपा गया है क्योंकि पुलिस की जांच से मृतक बालक के परिजन और ग्रामीण असंतुष्ट हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में मंत्री सहित जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को इस मामले में शिकायत की है.

नवली बालक हत्याकांड की दोबारा जांच

श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि बालक के परिजन और अन्य ग्रामीण शुक्रवार को सर्किट हाउस में उनसे मिले और जांच पर सवाल उठाए. पीड़ित और ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को बालक निर्मल हत्याकांड की आईपीएस अधिकारी से पुनः जांच करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इस मामले की शुरुआत में लापरवाही बरतने वाले एएसआई महावीर सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें. अलवर: नावली हत्याकांड मामले में मंत्री टीकाराम जूली से मिले ग्रामीण...जांच से संतुष्ट नहीं पीड़ित परिजन

इधर, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार आईपीएस सागवान इस मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट पेश करेंगे. जिस पर प्रकरण में नियम अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी. सीबीआई जांच के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिजनों ने अभी तक हमारे सामने सीबीआई जांच की मांग नहीं की गई है.

उल्लेखनीय है कि परिजनों का आरोप है कि नावली हत्याकांड में सूचना के बावजूद पुलिस ने पूरी तरह लापरवाही बरती. जिसके बाद बालक की लाश मिलने पर भी पुलिस जांच सवालों के घेरे में आ गई. परिजनों का कहना है कि मृतक बालक के शव के कई अंगों को इस प्रकार नुकसान पहुंचाया गया, जिसमें उसकी बलि चढ़ाए जाने की प्रबल संभावना है. जबकि इस मामले में अब तक हुई पुलिस जांच में इसे नरबलि का मामला नहीं माना गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.