अलवर. अलवर में व्यापारियों के लिए गुरुवार की रात परेशानी भरी रात रही. रात के समय अचानक व्यापारियों के फोन बजने लगे फोन पर बात करते ही व्यापारी परेशान हो गए व बाजार की तरफ भागने लगे. दरसअल नगर परिषद के एंटी इंक्रोचमेंट की टीम बाजार में पहुंची और नगर परिषद का बुलडोजर चलने लगा. इस दौरान कई अस्थाई दुकानों को हटाया गया. जिसकी वजह से सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए. रात भर नगर परिषद ने अतिक्रमण फ्री करने की कार्रवाई की. इस दौरान खासा हंगामा हुआ और नगर परिषद की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा.
शहर के बजाजा बाजार, चूड़ी मार्केट, गणेश मार्केट, घंटा घर, होपसर्कस, कटला सहित आसपास के सभी मंदिरों में दिनभर अतिक्रमण के हालात रहते हैं. इस दौरान लोगों को आने जाने में परेशानी होती है. यहां तक की अतिक्रमण के कारण नालों की सफाई नहीं हो पाती है. जगह-जगह पानी जमा रहता है. लोगों ने अपनी दुकानों के आगे अस्थाई स्लेब लगाकर नालों पर अतिक्रमण कर रखा है. वहीं बाजार में सभी जगह अस्थाई दुकानें लगी हुई हैं. अतिक्रमण हटाने की हमेशा से मांग होती रही है. नगर परिषद भी समय समय पर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई करता है. उसके बाद भी हालात खराब हैं. गुरुवार देर रात नगर परिषद की टीम ने शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में अतिक्रमण हटवाया. व्यापारियों ने अपना सामान हटाने के लिए नगर परिषद की टीम से समय मांगा. नगर परिषद ने व्यापारियों को सामान हटाने के लिए समय दिया फिर उसके बाद मुख्य बाजारों में जमकर बुलडोजर चला.
शहर के चूड़ी मार्केट में 2 साल पहले दीपावली के दौरान भीषण आग लगने की घटना हुई थी. जो 3 दिनों तक सुलगती रही जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ था. उसके बाद भी हर साल दीपावली के समय आग लगने की घटनाएं होती हैं. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाती है. अवैध अतिक्रमण के चलते प्रशासन को खासी परेशानी होती है. बाजारों में व्याप्त अव्यवस्था के चलते हमेशा से ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की मांग उठती रही है. शहर में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है जिसके कारण लोग सड़कों पर वाहन खड़ा करते हैं. ऐसे में लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. दिन भर बाजार में जाम के हालात रहते हैं.
जैसे ही नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो व्यापारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध किया. उस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों ने व्यापारियों को समझा बुझाकर शांत करवाया व उनके साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि वैसे तो समय-समय पर अतिक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई की जाती है. लेकिन अब आगामी कुच दिनों तक इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. बाजार में अतिक्रमण हटने से लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि आने-जाने का मार्ग सुगम होगा. इसके अलावे हादसे के दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व प्रशासन की टीम आसानी से पहुंच सकेगी. नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा अतिक्रमण हटाने की जानकारी व्यापारियों को थी व्यापारियों को पूर्व में ही नोटिस दे दिया गया था. अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी पुलिस बल भी नजर आया.