बानसूर (अलवर). कस्बे स्थित युवा जागृति संस्थान में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र पर नाबार्ड के सहयोग से स्वीकृत नैब स्किल कोर्स का शुभारंभ नाबार्ड के राजस्थान राज्य के मुख्य महाप्रबंधक सुरेश चंद द्वारा फीता काटकर किया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने चयनित बच्चों को उक्त तीनों कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनर मंद बनकर अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया. साथ में उपस्थित समूह की महिलाओं को फेडरेशन एफपीओ में संगठित होकर अपने आप को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित भी किया.
इस मौके पर 300 सहायता समूह की महिलाएं, फेडरेशन की महिलाएं, किसान क्लब की महिलाएं, सीआरपी और किसानों ने मंच के माध्यम से अपनी सफलता की कहानिया सांझा की. डीडीएम नाबार्ड प्रदीप चौधरी जी ने संस्था के कार्य और महिलाओं के कार्यों की सराहना भी की. साथ में कौशल प्रशिक्षण के चयनित युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया.
संस्था सचिव गोकुल सैनी ने बताया कि नाबार्ड द्वारा नैब स्किल कोर्स में कुल 180 सीटें तीन कोर्सों में स्वीकृत की है. जिसका शनिवार को शुभारंभ किया गया. 60 बच्चों को कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग के लिए, 60 बच्चों को बेसिक ऑफिस कोर्स के लिए चयन किया गया है.
पढ़ेंः एक तरफ निरोगी राजस्थान और दूसरी तरफ कैसे खुल सकती हैं शराब की नई दुकानें : गहलोत
वहीं 60 महिलाओं का चयन सिलाई प्रशिक्षण के लिए किया गया है. जिनका प्रशिक्षण शनिवार से प्रारंभ किया गया है. सैनी ने आगे कहा कि संस्था का प्रयास रहेगा कि इन चयनित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार प्रदान कराने और स्वयं का रोजगार स्थापित करने में मदद की जाएगी. इस मौके पर आईसीआईसी बैंक अलवर से दीपू यादव, बीआरकेजीबी बैंक शाखा प्रबंधक वीपी गुप्ता और एमएसजीडी से वेद प्रकाश शर्मा सहित युवक और युवतियां उपस्थित रहे.