अलवर. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मामला सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं, अलवर सांसद बालकनाथ ने तिजारा क्षेत्र का का दौरा करने के साथ ही उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव से लॉकडाउन का फीडबैक लिया.
सांसद ने सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ ही क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया कि वह इस संकट की घड़ी में प्रशासन और तमाम सरकारी अमले का सहयोग करें. साथ ही उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि, जो कार्य प्रशासन की ओर से किया गया वह जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है.
इसके अलावा बालकनाथ ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने का आव्हान किया है. वहीं, बहरोड़ क्षेत्र में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में चिंता बढ़ गई है. भिवाड़ी से लगते हुए हरियाणा क्षेत्र से अभी भी लोगों का आना जाना लगा हुआ है. जिससे पुलिस प्रशासन को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है.