बहरोड़ (अलवर). जिले के सांसद बाबा बालकनाथ रविवार दोपहर बाद बहरोड़ बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां पर उनका सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया. इस दौरान बाबा बालकनाथ ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, कुछ दिनों पहले कुदरत की मार से किसान की फसल खराब हो गई है, जिससे हम राज्य सरकार से मांग कर रहें है कि वो किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दे.
इस दौरान सभी क्षेत्रवासियों को प्रेम सद्भावना से होली और धुलंडी का पर्व मनाने की शुभकामनाएं दी और कहा कि इस होली पर पानी का बचाव करें. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं को आमजन तक पहुचाएं ताकि उसका लाभ सभी को मिले.
पढ़ें: कोटा में फागोत्सव की धूम, कार्यक्रम में बांटा गया मास्क
वहीं सासंद ने कहा कि बहरोड़ कस्बे में गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाइन की कमी, मुख्य सड़क मार्ग का क्षतिग्रस्त होना, पानी की समस्याओं सहित अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द समाधन कराया जाएगा.
इसके बाद सांसद क्षेत्र में खराब हुई किसानों की फसल का जायजा लेने गांवों में भी गए थे. इस दौरान उत्तर अलवर के जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन जलसिंह यादव, मोहित यादव, देवेंद्र यादव, कमल यादव सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहें.