बहरोड (अलवर). सासंद बाबा बालक नाथ गुरुवार को बहरोड क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान (Alwar MP Baba Balak Nath in Behror) वे चौपाला कार्यकम में भी शामिल हुए. सांसद ने एक दर्जन गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने की बात कही.
बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के हर विधायक (MP Baba Balak Nath taunts Gehlot Govt) मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 4 साल में राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. कांग्रेस के सभी विधायक खुद को मुख्यमंत्री मान रहे हैं और सरकार चला रहे हैं. जनता के पैसों का जमकर दुरुपयोग हो रहा है.
पढ़ें. प्रदेश सरकार कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति: बाबा बालक नाथ
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. केंद्र सरकार की ओर से भेजी (Alwar MP Baba Balak Nath on Congress Govt) गई राशि को भी जनता के सरोकार के कामों में नहीं लगाया गया, इससे आमजन त्रस्त है. विकास कार्य रुके हुए हैं. जनता की कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अलवर में सबसे ज्यादा विकास कार्य सांसद कोटे से कराए जा रहे गए. जो पैसा केंद्र सरकार राज्य सरकार को दे रही है, वह भी खर्च नहीं हो रहा है.
कार्यक्रम के दौरान अलवर सांसद बाबा बालक नाथ (Alwar MP Baba Balak Nath) के अलावा बीजेपी नेता मोहित यादव, उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, सहित मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी मौजूद रहे. सांसद ने कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. साथ ही उनका समाधान करने का भी आश्वासन दिया.