रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ तहसील की अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन (Illegal mining on Aravalli hills) बेखौफ हो रहा हैं. जिसके कारण अरावली की पहाड़ियां दिन पर दिन खोखली होती जा रही हैं. एसपी के निर्देश पर खनन विभाग ने घेघोली की पहाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए 6 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.
अरावली की पहाड़ियों में पिछले लंबे समय से अवैध खनन बेखौफ चल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि खनन विभाग व पुलिस की अवैध खनन माफियाओं से मिलीभगत के कारण अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है. अवैध खनन के दौरान अरावली की पहाड़ियों में बारूद से किए जाने वाले विस्फोट के कारण कई गांवों के मकानों में दरार आ गई थी. जिसको लेकर कई बार अवैध खनन का विरोध भी किया गया था लेकिन अवैध खनन माफियाओं का पुलिस से गठजोड़ होने के कारण पुलिस ग्रामीणों को खदेड़ कर भगा देती है.
इन क्षेत्रों में अवैध खनन रामगढ़ तहसील के घेघोली, गोलेटा, अग्यारा, खूंटेटा कला, खूंटेटा खुर्द, लक्ष्मणगढ़ घाट बंधोली रामगढ़ थाने के तहत पूठी, खोह, बंदोली, बीजवा, नौगांवा थाने के उड़ेला, मानकी, आलमपुर, नीच, नाखनौल, नाहरपुर खुर्द गांव के पहाड़ों में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. इन जगहों से अवैध खनन का पत्थर एमआईए, बड़ौदामेव, लक्ष्मणगढ़, भरतपुर और दिल्ली तक जा रहा है.
यह भी पढ़ें. अलवर में अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई, खनन विभाग और पुलिस ने अचानक बोला धावा
घेघोली गांव के आसपास के पहाड़ों पर अवैध खनन के खिलाफ रविवार को पुलिस ने सुबह 4 बजे दबिश दी. जिसमें पुलिस ने 20 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 जेसीबी, कम्प्रेशर मशीन और खनन में काम आने वाला सामान जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. पुलिस ने 6 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.
अवैध खनन माफियाओं की उधोग नगर थानाधिकारी से सांठगांठ सामने आई है. जिसकी शिकायत आईपीएस अधिकारी की ओर से एसपी तेजस्वनी गौतम को दी गई है. इसकी लिखित रिपोर्ट एसपी ने आईपीएस विकास सांगवान ओर एएसपी सरिता सिंह से मांगी है. उसके बाद एसपी की ओर से एसएचओ उद्योग नगर विरेंद्र यादव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया एसएचओ और अन्य पुलिस कर्मियों की मिलीभगत की जानकारी मिली है. इसकी रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.