बानसूर (अलवर). बानसूर में मत्स्य उत्सव की तैयारियों को लेकर बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बानसूर के ऐतिहासिक किले का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नगरपालिका कर्मचारियों ने किले पर साफ-सफाई की और व्यवस्थाओं को लेकर उपखंड अधिकारी ने दिशा-निर्देश दिए.
बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बताया कि किले को चारों ओर से आधुनिक लाइटों से सजाया जाएगा. इस ऐतिहासिक किले पर पहली बार मत्स्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान तहसीलदार राजेंद्र मोहन मीणा, डीएसपी सुनील जाखड़, अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह मीणा, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा सहित अधिकारीगण मौजूद रहे. उपखंड अधिकारी ने बताया कि बानसूर के ऐतिहासिक किले पर मत्स्य उत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए (cultural programs during Alwar Matsya Utsav) जाएंगे, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं.
पढ़ें: अलवर : मतस्य उत्सव के दौरान रंगोली, मेहंदी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
24 नवंबर की शाम को बानसूर के ऐतिहासिक किले पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 25 नवंबर को बानसूर के गांव रामपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में भी राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे. मत्स्य उत्सव के तहत रंगोली प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता, साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा. इसमें तमाम ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.