अलवर. भिवाड़ी नगर परिषद में कुल 60 वार्ड हैं. इनमें से वार्ड नंबर 37 व वार्ड नंबर 40 में निर्विरोध पार्षद चुन लिए गए हैं. दअरसल, दोनों वार्ड में नाम वापसी के बाद एक ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचा है. इसलिए उसको निर्विरोध पार्षद चुन लिया गया है. तो, वही अलवर नगर परिषद में कुल 65 वार्ड है.
अलवर के वार्ड नंबर 11 में सबसे ज्यादा 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जबकि, वार्ड नंबर 8, वार्ड नंबर 34, वार्ड नंबर 65 में दो दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इन वार्डों में दो-दो लोगों के बीच सीधी टक्कर समझी जा रही है. वार्ड नंबर 20, वार्ड नंबर 46 व वार्ड नंबर 47 में नाम वापसी के बाद दो-दो प्रत्याशी बचे हुए हैं. ऐसे में इनके बीच सीधी टक्कर समझी जा रही है.
वार्ड नंबर 10 में तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इसलिए यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय रहेगा. हालांकि इस बार कांग्रेस की तरफ से अलवर के 1 वार्ड में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा गया है. तो, वहीं भाजपा की तरफ से भी अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. ऐसे में लगातार प्रत्याशियों की तरफ से चुनाव में पूरी ताकत झोंकी जा रही है.