ETV Bharat / state

Alwar Firing: घर के बाहर बैठे युवक पर फायरिंग, जख्मी युवक खतरे से बाहर, पुलिस टीमें दे रहीं दबिश - पुलिस टीमें दे रहीं दबिश

राजस्थान के अलवर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां घर के बाहर बैठे एक युवक पर कार सवार अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है.

Alwar Firing
घर के बाहर बैठे युवक पर फायरिंग
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 4:15 PM IST

घर के बाहर बैठे युवक पर फायरिंग, जख्मी युवक खतरे से बाहर

अलवर. अलवर जिले के मुंडावर क्षेत्र के गांव बासनी में घर के बाहर बैठे एक युवक पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हुए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजन एवं पड़ोसियों ने घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायल का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ेंः Firing in Bharatpur: भरतपुर में जिम से निकल रहे पहलवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल

कई राउंड फायरिंग की गईः घायल के परिजनों ने बताया कि राकेश उर्फ टिंकू पुत्र शिव नारायण खटीक बच्चे को सामान दिलवाने के लिए पास की दुकान पर गया था. वहां से लौटने के बाद घर के बाहर रुक गया. इसी दौरान एक गाड़ी में आए कुछ युवकों ने घर के बाहर बैठे राकेश पर फायरिंग कर दी. कई राउंड फायरिंग की गई. गोली लगने से राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया. गोली की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. घटना स्थल पर भगदड़ का माहौल हो गया. फायरिंग के तुरंत बाद आरोपी गाड़ी से फरार हो गए. लोगों ने कार सवारों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस दौरान कुछ लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंः Raju Theth Murder Case : खेतड़ी में बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस की गाड़ी देखकर हुए फरार

कार में आए थे हमलावरः गंभीर रूप से घायल राजेश को परिजन मुंडावर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में राकेश का इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि हमलावर कार में सवार होकर आए थे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. हमला किस कारण से किया गया, उसका पता अभी नहीं चल पाया है. परिजनों का कहना है कि जो आरोपी थे वो आए दिन फिरौती मांगने और हत्या जैसे मामलों में शामिल रहते हैं. घायल राकेश टैक्सी ड्राइवर है. इस मामले की सूचना मिलते ही मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने इस मामले में युवक के बयान लिए हैं. परिजनों ने बताया कि राकेश की पुरानी कोई रंजिश नहीं थी. ऐसे में हमलावरों ने फायरिंग क्यों की यह एक बड़ा सवाल है. पुलिस ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है. लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.

घर के बाहर बैठे युवक पर फायरिंग, जख्मी युवक खतरे से बाहर

अलवर. अलवर जिले के मुंडावर क्षेत्र के गांव बासनी में घर के बाहर बैठे एक युवक पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हुए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजन एवं पड़ोसियों ने घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायल का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ेंः Firing in Bharatpur: भरतपुर में जिम से निकल रहे पहलवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल

कई राउंड फायरिंग की गईः घायल के परिजनों ने बताया कि राकेश उर्फ टिंकू पुत्र शिव नारायण खटीक बच्चे को सामान दिलवाने के लिए पास की दुकान पर गया था. वहां से लौटने के बाद घर के बाहर रुक गया. इसी दौरान एक गाड़ी में आए कुछ युवकों ने घर के बाहर बैठे राकेश पर फायरिंग कर दी. कई राउंड फायरिंग की गई. गोली लगने से राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया. गोली की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. घटना स्थल पर भगदड़ का माहौल हो गया. फायरिंग के तुरंत बाद आरोपी गाड़ी से फरार हो गए. लोगों ने कार सवारों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस दौरान कुछ लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंः Raju Theth Murder Case : खेतड़ी में बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस की गाड़ी देखकर हुए फरार

कार में आए थे हमलावरः गंभीर रूप से घायल राजेश को परिजन मुंडावर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में राकेश का इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि हमलावर कार में सवार होकर आए थे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. हमला किस कारण से किया गया, उसका पता अभी नहीं चल पाया है. परिजनों का कहना है कि जो आरोपी थे वो आए दिन फिरौती मांगने और हत्या जैसे मामलों में शामिल रहते हैं. घायल राकेश टैक्सी ड्राइवर है. इस मामले की सूचना मिलते ही मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने इस मामले में युवक के बयान लिए हैं. परिजनों ने बताया कि राकेश की पुरानी कोई रंजिश नहीं थी. ऐसे में हमलावरों ने फायरिंग क्यों की यह एक बड़ा सवाल है. पुलिस ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है. लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.