अलवर. आबकारी विभाग ने शुक्रवार को स्प्रिट का बड़ा जखीरा पकड़ा है. टेल्को चौराहे के पास अपना घर शालीमार के सामने एक फैक्ट्री से स्प्रिट के 65 ड्रम बरामद किए गए हैं. इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर अपना घर शालीमार सोसायटी के पास नगला रायसिस में पुराना शराब का गोदाम है. आबकारी विभाग को गोदाम में बड़ी मात्रा में स्प्रिट के होने की सूचना मिली. इस पर आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार दोपहर बाद गोदाम पर छापा मारा. जिसके बाद गोदाम में 65 ड्रम स्प्रिट के बरामद हुए हैं. आबकारी विभाग के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर पुलिस की कार्रवाई, घर के कमरे से मिला विस्फोटक सामग्री...गिरफ्तार
बता दें कि केमिकल के नाम पर खुलेआम स्प्रिट एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई की जाती है. कई बार आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी संख्या में स्प्रिट का जखीरा ट्रकों से बरामद किया है. शराब बनाने वाले लोग स्प्रिट का उपयोग करते हैं. इस स्प्रिट से बनी हुई शराब जानलेवा होती है.
पुलिस और आबकारी विभाग की टीम शराब बनाने वाली फैक्ट्री की तलाश में जुटी हुई है. कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही. आबकारी विभाग के डीएसपी अजय यादव के नेतृत्व में यह पूरी कार्रवाई हुई. मामले की जानकारी मिलते ही जिला आबकारी अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए लगातार जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें. धौलपुरः दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी से कट्टे की नोंक पर लूट...मारपीट भी की
जिला आबकारी अधिकारी उम्मेदी लाल मीणा ने बताया कि कई दिनों से विभाग के अधिकारी इस पर नजर रख रहे थे. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एनईबी थाना क्षेत्र के एक मकान से बड़ी संख्या में खाली शराब के पव्वे भी बरामद किए गए हैं.
एक मकान से बरामद किए गए खाली पव्वे
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एनईबी थाना क्षेत्र के एक मकान से आबकारी विभाग की टीम को एक लाख से अधिक खाली शराब के पव्वे मिले हैं. इसके अलावा लगातार आबकारी विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं क्योंकि स्प्रिट का उपयोग नकली शराब बनाने में होता है.