अलवर.जिले के बड़ौदा मेव थाना क्षेत्र के गंडुरा गांव में परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संघर्ष में एक परिवार के 8 लोग घायल हुए हैं.
घायलों ने दूसरे पक्ष मानसिंह वगैरह पर पहले फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा पुरानी रंजिश को लेकर उन्होंने पहले फायरिंग की और उसके बाद लाठी-डंडों और फर्शी से हमला किया गया. जिसमें उनके परिवार के 8 लोग घायल हुए. जिनमें बच्चे भी शामिल हैं.
पढ़ें: प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा, विधानसभा मंडावा और खींवसर में 21 अक्टूबर को होगा मतदान
इस घटना में प्रेम सिंह और उसकी पत्नी रसाल मीणा, मछला पत्नी मक्खन मीना और उनके पिताजी पाचाराम सहित आठ लोग घायल हुए हैं. इस घटना में तीन चार बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन सभी का सामान्य चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. घायलों को सबसे पहले गंडुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें सभी गंभीर घायलों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया.