अलवर. अलवर के दिल्ली रोड स्थित अपना घर शालीमार सोसायटी में कुत्ते को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है (Alwar Dog Controversy). इस बार लिफ्ट में बच्ची पर पालतू कुत्ते ने झपट्टा मार दिया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कुत्ते की मालकिन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने बात नहीं समझी तो उन्होंने थाने का रुख किया. पूरा वाकया सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. 2020 में इसी सोसाइटी में कुत्ते के भौंकने पर विवाद इतना बढ़ा था कि चाकू मारकर कुत्ते के मालिक संतोष शर्मा की हत्या तक कर दी गई थी.
क्या है मामला?: सोसाइटी के एच ब्लॉक में फ्लैट नम्बर 608 में रहने वाले मनीष गोयल अपनी बेटी के साथ लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान फ्लैट नंबर 210 में रहने वाली एक महिला निकली. उनके पास पालतू कुत्ता था. तभी अचानक कुत्ता लिफ्ट के बाहर खड़ी बालिका पर झपट गया. बालिका डर गई. बाप बेटी ने इसका विरोध किया तो उल्टा कुत्ते के मालिक ने उनको भला बुरा कहना शुरू कर दिया. इससे परेशान पीड़ित गोयल थाने पहुंचे. उन्होंने सदर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई.
पढ़ें-हत्या के आरोपियों की नहीं हुई अब तक गिरफ्तारी, पीड़िता लगा रही सरकारी कार्यालयों के चक्कर
पुलिस ने जारी किया आदेश: भुक्तभोगी की लिखित शिकायत और सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद पुलिस ने सोसाइटी के कुत्ता पालकों के लिए आदेश जारी किया. जिसके मुताबिक कुत्ते के मुंह पर मास्क लगाकर ही पालकों को घर से उसे बाहर निकालना होगा. इसके बाद सोसायटी के अध्यक्ष कुलदीप कालरा ने एक आदेश निकालते हुए सोसाइटी में कुत्ता रखने वाले सभी लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी.
सोसाइटी ने दी हिदायत: कुलदीप कालरा ने कहा इस सभी को इस आदेश के पालना करनी चाहिए. किसी के साथ कोई हादसा हो सकता है. ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है.