अलवर. राजस्थान के अलवर में शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर में मकान निर्माण के दौरान एक मजदूर को करंट लग गया. जिससे अचेत अवस्था में सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक राम अवतार शुक्रवार को अपने भाई करण के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में काम करने के लिए गया था.जहां पिलर का गड्ढा खोदते वक्त अंडर ग्राउंड बिजली की लाइन की चपेट में आने से राम अवतार की मौत हो गई.
मृतक के भाई करण का कहना है कि शुक्रवार करीब सुबह 11 बजे वह लोग ट्रांसपोर्ट नगर में बन रहे मकान के पिलर का गड्ढा खोद रहे थे. इस दौरान अंडरग्राउंड बिजली के तार के छूने से राम अवतार बंजारे को करंट लग गया. जिससे उनके भाई की मौत हो गई. वहीं करण ने बताया कि इन बिजली के तारों को हटाने के लिए मकान के मालिक को पहले ही बताया था, लेकिन उन्हें तार नहीं हटाए.