बहरोड (अलवर). बहरोड के बर्डोद टोल के पास स्विफ्ट गाड़ी में सवार तीन लोगों पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुरानी रंजिश के चलते करीब 6 बदमाशों ने फायरिंग करके इस वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें दो लोगों को गोली लगी थी.
दो भाइयों को लगी गोली : नीमराणा एडिशनल एसपी जगराम मीणा ने बताया कि 9 जुलाई को देर रात बर्डोद टोल के पास बाटखानी बर्डोद निवासी 3 लोग कार में सवार होकर बाबा श्याम के दर्शन करने जा रहे थे. जैसे ही वो बर्डोद गांव पहुंचे तो कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी. साथ ही उन्होंने कार में तोड़-फोड़ भी की. हमले में देवेंद्र पुत्र त्रिलोक यादव, महेंद्र पुत्र मुकेश यादव को गोली लगी थी. इस पर परिवादी नरेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह यादव ने बहरोड पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था.
पढ़ें. बर्डोद टोल प्लाजा के पास कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दोनों घायल जयपुर रेफर
20 से 25 राउंड फायर किए : नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुख्य आरोपी चितानंद उर्फ लाला पुत्र वीर सिंह निवासी अहिर बाटखानी नीमराणा, विकास गुर्जर पुत्र प्रभु राम गुर्जर निवासी कीरतसिंहपुरा थाना बहरोड को गिरफ्तार किया है. पुलिस बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर सके. बदमाशों की ओर से 20 से 25 राउंड फायर किए जाने की बात सामने आई थी, जिसमें महेंद्र को गाड़ी से भागते समय कमर के नीचे गोली लगी थी. साथ ही उसके भाई देवेंद्र के पैर में भी बदमाशों ने गोली मारी थी. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया.