बहरोड़ (अलवर). जिले के दुघेड़ा गांव के पास तारा होटल के समीप नेशनल हाइवे 8 पर साइड में कंटेनर को खड़े करने के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आने से आग कंटेनर में लग गई. वहीं आग की लपटें दूर -दूर तक दिखाई देने के बाद फायर ब्रिगेड और नीमराणा थानां पुलिस को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ेंः भिवाड़ी में युवक के शोर मचाने से भागे एटीएम चोर, बैंक के करीब 32 लाख रुपए बचे
जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग काबू पाया गया. आपको ट्रक जयपुर की ओर से दिल्ली की तरफ जा रहा था. तभी ड्राइवर ने फ्रेस होने के लिए कंटेनर को हाइवे से उतार कर साइड में खड़ा करने की कोशिश की, लेकिन कंटेनर उपर से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन के सम्पर्क में आने से आग लग गई.