ETV Bharat / state

Public Hearing in Alwar : कलेक्टर की जनसुनवाई में 'कहीं खुशी कहीं गम'...कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण - On the Spot Resolution in Alwar

राजस्थान में अलवर के जिला परिषद सभागार में गुरुवार को जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई की. इस दौरान काफी भीड़ देखी गई. वहीं, कई लोगों के काम मौके पर ही किए गए तो कई काम करने के निर्देश दिए गए. हालांकि, इस दौरान 'कहीं खुशी कहीं गम' वाली स्थिति भी देखने को मिली.

Alwar Collector Public Hearing
कलेक्टर की जनसुनवाई
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 6:52 PM IST

अलवर. राजस्थान में अलवर के जिला परिषद सभागार में गुरुवार को जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई की. इस दौरान जिले भर से लोग अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे तो 250 लोगों के बाद प्रशासन ने भीड़ ज्यादा होने पर रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया. घंटों अपनी बारी का इंतजार करने के बाद कुछ लोग प्रशासन की व्यवस्था से खुश दिखाई दिए तो कुछ अपनी समस्या बताते हुए, रोते हुए बीच में छोड़कर चले गए. जिला कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान लोगों को समझाते हुए दिखे. कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

दरअसल, जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं व उनका समाधान (Public Hearing in Alwa) करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर जिला प्रमुख बलवीर छील्लर, एडीएम प्रथम, एडीएम द्वितीय और प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे. जनसुनवाई में बड़ी संख्या में परिवादी अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचे. इस दौरान पुलिस, यूआईटी और नगर परिषद सहित अन्य विभागों से आई समस्याओं के संबंध में कलेक्टर ने लोगों की समस्या का निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

किसने क्या कहा, सुनिए...

पिछले 6 सालों से पंचायत सहायकों की अटकी हुई नियुक्ति का निपटारा करते हुए 10 पंचायत सहायकों को पोस्टिंग दी गई. जनसुनवाई के दौरान (Alwar Collector Public Hearing) जिला कलेक्टर के मोबाइल पर एक आर्मी से जुड़े जवान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी समस्या रखी. इस पर जिला कलेक्टर ने जवान की बात को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्या का निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए.

वहीं, इस दौरान सरकारी विभागों के चक्कर लगाते-लगाते थक चुकी एक महिला कलेक्टर को अपनी व्यथा बताते हुए रोने लगी. उसने कहा कि कुछ समय पहले उसके भाई की हत्या करके सागर में उसका शव फेंक दिया गया था. अब घर में दो लोग बचे हैं. घर में कोई कमाने वाला नहीं है. ऐसे में जीवन-यापन करने में खासी दिक्कत आ रही है. इस पर जिला कलेक्टर ने महिला को नगर परिषद में अस्थाई तौर पर खाना बनाने के लिए रखने के आदेश दिए, लेकिन सरकारी व्यवस्थाओं से हार चुकी महिला रोते हुए जनसुनवाई को बीच में छोड़कर चली गई.

पढ़ें : कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने जनसुनवाई पर उठाए सवाल, कहा- अधिकारी काम नहीं कर रहे, मुख्यमंत्री गहलोत को बदनाम करने की रच रहे साजिश

इस पर जनसुनवाई में मौजूद पुलिस व अन्य अधिकारी भी उसके साथ बाहर तक गए, उसको समझाया व वापस जनसुनवाई में लाया गया. वहीं, एक सरपंच ने दूसरे सरपंच पर विकास कार्य के लिए पैसे नहीं देने का आरोप लगाया तो कुछ लोग प्रशासन की व्यवस्थाओं से परेशान दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि लंबे समय से वो जनसुनवाई व सरकारी विभागों में चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. हर बार उनको झूठा आश्वासन मिलता है. अधिकारी केवल एक दूसरे पर डालने में लगे रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.