अलवर. जिले में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वहीं मॉब ब्लीचिंग और गैंगरेप सहित कई घटनाओं के चलते देशभर में अलवर की छवि बिगड़ी है. हालात खराब होते देख सरकार ने अलवर में दो एसपी तैनात किए हैं. उसके बाद भी लगातार आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बदमाश बेखौफ हो चुके हैं और ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
ऐसे में अलवर का केंद्रीय कारागार भी सुर्खियों में आ चुका है. हाल ही में 3 दिन पहले कुख्यात अपराधी रहे आनंदपाल के भाई रूपेंद्रपाल सिंह उर्फ विक्की को अलवर जेल में शिफ्ट किया गया है. दरअसल, रूपेंद्र सिंह पर कुछ दिनों पहले जेल में हमला हुआ था. इसके बाद शासन की तरफ से यह फैसला लिया गया. वहीं जेल में हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर गिरोह के 4 बदमाश भी बंद है.
बंदियों की संख्या को देखते हुए अलवर जेल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. वहीं हाल ही में एक बदमाश को आरएसी ने जेल के अंदर मोबाइल फेंकते हुए गिरफ्तार किया था. बता दें कि लगातार जेल में मोबाइल और लैपटॉप भी मिलते रहे हैं. जेल से लोगों को धमकी देने और रंगदारी मांगने का मामला भी सामने आ चुका है. इसलिए लगातार जेल प्रशासन पर सवाल भी उठते रहे हैं. इसलिए जेल प्रशासन की तरफ से खास सावधानी बरती जा रही है.