अलवर. राहुल गांधी के मुद्दे पर पूरे देश में कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. जिले में ब्लाक स्तर पर कांग्रेस सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रही है. अलवर में मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि केंद्र सरकार मनमानी कर रही है. देश गलत दिशा में जा रहा है. राहुल गांधी ने संसद में सवाल पूछे थे. इसलिए उनके खिलाफ योजना बनाकर इस तरह की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस का राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन, उद्देश्य आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी
सरकार ने योजना बनाकर सदस्यता रद्द कीः अलवर के सर्किट हाउस में मंत्री टीकाराम जूली ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल 2019 को राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में चुनावी भाषण दिया था. 13 अप्रैल को भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी गुजरात के सूरत में शिकायत दर्ज करते हैं. 7 मार्च 2022 को शिकायत करता अपने ही केस में हाईकोर्ट से स्टे की मांग करते हैं. हाईकोर्ट से स्टे दे दिया जाता है. 7 फरवरी 2023 को राहुल गांधी मोदी और अडानी के खिलाफ संसद में बोलते हैं. उनसे सवाल पूछते हैं, तो 16 फरवरी 2023 को शिकायतकर्ता गुजरात हाईकोर्ट से अपने स्टे की रिक्वेस्ट को वापस लेता है. 27 फरवरी को ट्रायल कोर्ट में फिर से सुनवाई होती है. 23 मार्च को ट्रायल कोर्ट राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए 2 साल की अधिकतम सजा देता है. इसके बाद 24 मार्च को 24 घंटे के अंदर लोकसभा सचिवालय राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर देता है. उन्होंने अडानी के खिलाफ संसद में बोला कहा कि 20 हजार करोड़ रुपए जो उनकी कंपनी में लगे हुए हैं, वो कहां से आए हैं. इसलिए सरकार ने योजना बनाकर उनकी सदस्यता रद्द करवाई है.
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त करने पर केंद्र सरकार पर गरजे रामलाल जाट
गलत हाथों में है देशः मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि देश गलत हाथों में है. देश गलत दिशा में जा रहा है. पूंजीपति देश को लूटने में लगे हैं. कई पूंजीपति जनता के करोड़ों रुपए लेकर भाग चुके हैं. लगातार और भी मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार चुप है. मन की बात कहने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अडानी के मुद्दे पर चुप हैं. उनको बताना चाहिए कि उनकी कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपए किसके लगे हुए हैं. इसके अलावा देश उनसे जवाब मांग रहा है. LIC जैसी बड़ी कंपनियों का पैसा डूबा है. इन कंपनियों में आम आदमी की पूंजी जमा है. अगर कंपनियां डूबती है तो आम आदमी का पैसा भी डूबेगा. सरकार आम आदमी को लूटने में लगी है. केंद्र सरकार के पास केवल धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम है. देश में बेरोजगारी आसमान छू रही है. महंगाई लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. इस दौरान कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों ने भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.