अलवर. एचडीएफसी बैंक में फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी ऑथरिटी पत्र पेश कर 70 लाख का लोन लेकर उसे जमा नहीं कराने के आरोप में शहर के मॉडर्न मशीनरी स्टोर से जुड़े संजय गुप्ता को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां अदालत ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
अलवर शहर के कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि 2019 में ध्रुव सत्य गुप्ता ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दी. जिसमें उसने बताया कि तेज मंडी के समीप मॉडर्न मशीनरी के नाम से फर्म थी. जिस में चार पार्टनर थे. जिस में परिवादी ध्रुव सत्य गुप्ता, उसका चाचा संजय गुप्ता, उसकी पत्नी दीप्ति और ध्रुव गुप्ता की मां अलका गुप्ता थी. इनका 2016 में आपस में विवाद होने पर यह अलग-अलग हो गए. 2017 में आरोपी संजय गुप्ता ने एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए अथॉरिटी पत्र दिया गया. इस पर संजय गुप्ता और उसकी पत्नी दीप्ति, ध्रुव गुप्ता सहित उसकी मां अलका गुप्ता के साइन थे.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर में व्यापार के लिए निकले युवक की पीट-पीटकर हत्या, जाने क्या है पूरा मामला....
परिवादी ने आरोप लगाया कि संजय गुप्ता ने ध्रुव शक्ति गुप्ता और अलका गुप्ता के फर्जी हस्ताक्षर कर एचडीएफसी बैंक से 70 लाख का लोन उठा लिया. इस पर मामला दर्ज करते हुए विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जांच हुई. जिस पर परिवादी ध्रुव गुप्ता और उसकी मां अलका गुप्ता के फर्जी साइन पाए गए. जिस पर संजय गुप्ता को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया. आरोपी संजय गुप्ता ने फर्जी तरीके से एचडीएफसी बैंक में 70 लाख का लोन लिया और इसने यह लोन वापस नहीं दिया. संजय गुप्ता ने लोन के लिए एचडीएफसी में जो अधिकार पत्र दिया था, वह भी फर्जी पाया गया. जांच में हस्ताक्षर फर्जी पाए जाने पर संजय गुप्ता को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया.