अलवर. प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत के बिलों में फ्यूल सर्च चार्ज बढ़ाया गया है. इसके विरोध में भाजपा ने अलवर में विरोध प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया. भाजपा के नेताओं ने कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान कहा था कि बिजली के बिलों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. उसके बाद भी सर चार्ज बढ़ा दिया गया है. इससे आम आदमी को नुकसान होगा. अलवर में पानी की समस्या लगातार बढ़ रही है. सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असरः अलवर सहित पूरे प्रदेश में सरकार ने बिजली के बिलों में फ्यूल चार्ज बढ़ा दिया है. एक तरफ सरकार लोगों को 100 विद्युत की यूनिट फ्री दे रही है. वहीं दूसरी तरफ फ्यूल चार्ज बढ़ाकर आम आदमी की जेब पर प्रहार किया है. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. साथ ही अलवर जिले में पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है. बिगड़ते हालात के बीच लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. परेशान लोग प्रतिदिन जलदाय विभाग के कार्यालय व शहर में अलग-अलग जगह जाम पर जाम लगाकर विरोध दर्शन करते हैं. बावजूद इसके प्रशासन और सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
ये भी पढ़ेंः बिजली पानी को लेकर बीजेपी का हल्ला बोल, आज से 3 दिन उपखण्ड मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन
मौन हैं जनप्रतिनिधिः जनप्रतिनिधि भी अपनी आंख बंद करके चुपचाप बैठे हुए हैं. बिगड़ते हालात को देखते हुए भाजपा ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला और उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया. भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि विद्युत के बिलों में फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया गया है. साथ ही जिले में पानी की भारी कमी है. ऐसे में आम आदमी परेशान है. सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यही हालत रहे, तो लोगों को आने वाले समय में पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा. समस्या को लेकर लोगों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया.