अलवर. जिले के चूड़ी मार्केट में दिवाली के दिन भीषण हादसा हुआ था, जिसमें अचानक साड़ी की दुकानों से आग की लपटें दिखाई देने लगी थी. इसी के साथ आग लगने से 15 से अधिक दुकानें आग में जल गई थी. वहीं 46 घंटे बाद आग पर पूरी तरीके से ही काबू पाया गया था.
बता दें कि दिवाली के त्यौहार के बाद मंगलवार से बाजार खुलने लगे हैं. वहीं शादियों के चलते बाजार में खासी भीड़ नजर आ रही है, साथ ही घटना स्थल पर पुलिसकर्मी तैनात हैं क्योंकि भवन गिराउ स्थिति में हो रहा है. ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. साथ ही लोगों के भवन को आसपास के क्षेत्र से दूर रखा जा रहा है. साथ ही पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग भी की गई है, लेकिन उसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
बता दें कि चूड़ी मार्केट में घटनास्थल दर्शनीय स्थल बन चुका है. कुछ लोग घटनास्थल देखने के लिए पहुंच रहे हैं तो कुछ उस जगह की फोटो में वीडियो ले रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दिए.
पढ़ें: कोठारी नदी में केमिकल छोड़े जाने से लोगों में आक्रोश..जेसीबी से हटाया सर्विस सेंटर का पाइप
हालांकि पुलिस की तरफ से लगातार लोगों को दूर रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही शहर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. दूसरी तरफ व्यापारी संगठनों की तरफ से लगातार घटना के बाद कई बड़े फैसले लेने की तैयारी चल रही है. व्यापारियों की मानें तो अतिक्रमण रोकने के साथ ही अवैध निर्माण को लेकर भी प्रशासन को ज्ञापन देने की तैयारी है. साथ ही पुलिस व प्रशासन से चूड़ी मार्केट का स्थाई समाधान निकालने के लिए भी व्यापारी ने कहा है.