ETV Bharat / state

जमीन मापने गए नायब तहसीलदार के सामने ही क्रेशर मालिक और ग्रामीणों के बीच मारपीट - alwar news

अलवर के रामगढ़ में नायब तहसीलदार, पटवारी-कानूनगों सहित जमीन मापने के लिए गए थे. जहां नायब तहसीलदार के सामने ही क्रेशर मालिक और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हो गई और बाद में मुकदमा भी दर्ज किया गया.

क्रेशर मालिक और ग्रामीणों के बीच मारपीट, fighting between crusher owner and villagers,
अलवर में क्रेशर मालिक और ग्रामीणों के बीच हुई जमकर मारपीट
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 12:01 PM IST

रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ थानान्तर्गत ओढेला मानकी में चल रही क्रेशर और वहां के ग्रामीणों के बीच मंगलवाप को मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि नायब तहसीलदार, पटवारी-कानूनगों सहित जमीन मापने गए थे. जहां उनके सामने ही क्रेशर मालिक और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हो गई.

थानाधिकारी भरत लाल मेहर ने बताया कि मनोज यादव प्रबन्धक श्री हरि ग्रिटस ने मुकदमा दर्ज कराया है कि मानकी में चल रही क्रेशरों के लिए एक आम रास्ता जाता है, जो कि गांव ओढेला से निकल कर जाता है. लेकिन आये दिन कुछ ग्रामीण रास्ते के बीच में पत्थर रखकर रास्ता रोक देते हैं.

अलवर में क्रेशर मालिक और ग्रामीणों के बीच हुई जमकर मारपीट

जिसके लिए उन्होंने उपखंड अधिकारी रामगढ़ के कार्यालय में दिनाक 19 नवम्बर को एप्लीकेशन लगाई थी. जिस पर 26 नवम्बर को नायब तहसीलदार, पटवारी-कानूनगों सहित मौके पर पैमाइश करने पहुंचे. लेकिन वहां पर जुबेर खान पुत्र मौज खान, जक्की पुत्र मौज खान, हक्कू पुत्र मौज खान, इरफान पुत्र दीना खान,हासिद पुत्र जक्की, मौज खान पुत्र करीमा आदि ने एकराय होकर अधिकारियों के सामने मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें : ये देखो! बकाया नहीं मिला तो चढ़ गया टॉवर पर...

वहीं दूसरी ओर अमीना पत्नी जुबेर खान निवासी ओढेला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह ओढेला अपने खेतों में चारा काट रही थीं कि तभी मनोज यादव पुत्र शेर सिंह, कुलदीप यादव, राजकुमार ठेकेदार आदि अपने 8-10 लड़कों के साथ उनके खेतों में डंडे-फरसी के साथ आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. उनके खेतों की नपाई करने लगे, जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और अभद्र व्यवहार करने लगे.

रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ थानान्तर्गत ओढेला मानकी में चल रही क्रेशर और वहां के ग्रामीणों के बीच मंगलवाप को मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि नायब तहसीलदार, पटवारी-कानूनगों सहित जमीन मापने गए थे. जहां उनके सामने ही क्रेशर मालिक और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हो गई.

थानाधिकारी भरत लाल मेहर ने बताया कि मनोज यादव प्रबन्धक श्री हरि ग्रिटस ने मुकदमा दर्ज कराया है कि मानकी में चल रही क्रेशरों के लिए एक आम रास्ता जाता है, जो कि गांव ओढेला से निकल कर जाता है. लेकिन आये दिन कुछ ग्रामीण रास्ते के बीच में पत्थर रखकर रास्ता रोक देते हैं.

अलवर में क्रेशर मालिक और ग्रामीणों के बीच हुई जमकर मारपीट

जिसके लिए उन्होंने उपखंड अधिकारी रामगढ़ के कार्यालय में दिनाक 19 नवम्बर को एप्लीकेशन लगाई थी. जिस पर 26 नवम्बर को नायब तहसीलदार, पटवारी-कानूनगों सहित मौके पर पैमाइश करने पहुंचे. लेकिन वहां पर जुबेर खान पुत्र मौज खान, जक्की पुत्र मौज खान, हक्कू पुत्र मौज खान, इरफान पुत्र दीना खान,हासिद पुत्र जक्की, मौज खान पुत्र करीमा आदि ने एकराय होकर अधिकारियों के सामने मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें : ये देखो! बकाया नहीं मिला तो चढ़ गया टॉवर पर...

वहीं दूसरी ओर अमीना पत्नी जुबेर खान निवासी ओढेला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह ओढेला अपने खेतों में चारा काट रही थीं कि तभी मनोज यादव पुत्र शेर सिंह, कुलदीप यादव, राजकुमार ठेकेदार आदि अपने 8-10 लड़कों के साथ उनके खेतों में डंडे-फरसी के साथ आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. उनके खेतों की नपाई करने लगे, जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और अभद्र व्यवहार करने लगे.

Intro:रामगढ़ थानान्तर्गत ओढेला मानकी में चल रही क्रेशर एवम वहां के ग्रामीणों के बीच मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। Body:थानाधिकारी भरत लाल मेहर ने बताया कि मनोज यादव प्रबन्धक श्री हरि ग्रिटस ने मुकदमा दर्ज कराया कि मानकी में चल रही क्रेशरों के लिए एक आम रास्ता जाता है जो कि गावँ ओढेला से निकल कर जाता है परन्तु आये दिन कुछ ग्रामीण रास्ते के बीच मे पत्थर डाल कर रास्ता रोक देते हैं जिस सन्दर्भ में हमने उपखंड अधिकारी रामगढ़ के कार्यालय में दिनाक 19 नवम्बर को एप्लीकेशन लगाई थी जिस पर आज दिनांक 26 नवम्बर को नायब तहसीलदार, पटवारी कानूनगो सहित मौके पर पैमाइश करने पहुंचे परन्तु वहां पर जुबेर खान पुत्र मौज खान, जक्की पुत्र मौज खान, हक्कू पुत्र मौज खान, इरफान पुत्र दीना खान,हासिद पुत्र जक्की, मौज खान पुत्र करीमा आदि ने एकराय होकर अधिकारियों के सामने मारपीट शुरू कर दीConclusion: वहीं दुसरी ओर असरि खान पत्नी जुबेर खान निवासी ओढेला ने मुकदमा दर्ज कराया कि हम ओढेला अपने खेतों में चारा काट रही थीं कि जभी मनोज यादव पुत्र शेरसिंह, कुलदीप यादव, राजकुमार ठेकेदार आदि अपने 8 10 लड़को के साथ हमारे खेतो में डंडो फरसी से हमारे साथ मारपीट करने लगे एवम हमारे खेतो कि नपाई करने लगे जिसका विरोध करने पर हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी एवम अभद्र व्यवहार करने लगे।
बाईट:--भरत लाल महर(रामगढ थाना अधिकारी)
बाईट:---मनोज यादव(क्रेशर मालिक)
बाईट:---असरि खान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.