अलवर. कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को आतंकी हमले में दो ट्रक ड्राइवरों की मौत हो गई. जिसमें अलवर निवासी इलियास भी शामिल है. जबकि, भरतपुर के रहने वाले एक खल्लासी की हालत गंभीर बताई जा रही है. अलवर पुलिस की एक टीम देर रात मृत चालक के घर पहुंची और इस संबंध में पूछताछ की. कश्मीर में ट्रक ड्राइवरों पर यह तीसरा हमला है. इससे पहले हुए हमले में भरतपुर के एक ड्राइवर की मौत हो गई थी.
अलवर के सदर थाना क्षेत्र के पहाड़ा गांव निवासी इलियास खान नाम के ट्रक चालक की आतंकवादियों के हमले के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. वहीं, भरतपुर निवासी खलासी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि नौगांवा से 17 अक्टूबर को इलियास ट्रक लेकर कश्मीर गया था. जानकारी के अनुसार राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से आए तीन ट्रकों पर शोपियां जिले के चित्र गांव में आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, फिर निशाने पर आया राजस्थान का ट्रक ड्राइवर, दस दिन के भीतर दूसरी घटना
इस घटना में दो ट्रक चालकों की मौत हो गई. इसमें एक की पहचान अलवर के सदर थाना क्षेत्र निवासी इलियास खान के रूप में हुई. जबकि, दूसरे ड्राइवर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुटी है. वहीं, इस हादसे में घायल एक व्यक्ति का इलाज जारी है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले शोपियां के श्रीमाल इलाके में एक हमले के दौरान राजस्थान के शरीफ खान नाम के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी.
बता दें कि बीते 2 सप्ताह के भीतर पंजाब से आए दो सेब कारोबारियों पर भी हमला हो चुका है. इसमें एक व्यापारी की मौत हो गई थी. जबकि, एक व्यापारी घायल हो गया था. कश्मीर में लगातार सेब लेने जाने वाले ट्रक चालकों और व्यापारियों पर हमले हो रहे हैं. इन हमलों के चलते आने वाले समय में सेब का कारोबार प्रभावित हो सकता है.