बहरोड़ (अलवर). राजस्थान में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील कर रही है तो प्रशासन सख्ती से गाइडलाइन की पालना करवा रहा है. सरकार ने जिम, वाटर पार्क सहित स्कूल कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए हैं. गुरुवार को बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने सभी विभागों की मीटिंग लेकर गाइडलाइन की सख्ती से पालना के आदेश दिये.
पढ़ें: कोविड-19 : देशभर में 24 घंटे में दो लाख से अधिक नए केस, 1,038 मौतें
एसडीएम ने कहा कि जो कोई भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. अलवर में बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर स्कूल,कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद हैं. सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ चालान काटा जा रहा है. एसडीएम ने आम लोगों से भी अपील की कि वो बिना वजह घर से बाहर ना निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
नीमराणा में दो जिम सील
नीमराणा SDM योगेश देवल ने गुरुवार को सुबह कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाली दो जिमों को सील कर दिया. साथ ही मास्क नहीं लगाने वाले के चालान काटे गये. वहीं पुलिस प्रशासन लगातार बाजारों में भी नजर बनाये हुए है, जो भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहा है उसके खिलाफ चालान काट कर कार्रवाई की जा रही है.