अलवर. अलवर के भिवाड़ी में आरटीपीसीआर जांच के नाम पर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. तिजारा ब्लॉक सीएमएचओ मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. 24 घंटों में जांच रिपोर्ट सीएमएचओ व जिला कलेक्टर को दे दी जाएगी. उसके बाद गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना का प्रभाव कम होने के साथ ही सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश को अनलॉक कर दिया गया है. औद्योगिक इकाइयों में भी कामकाज शुरू हो चुका है. घर से लौटने वाले श्रमिकों को आरटी-पीसीआर की जांच अनिवार्य कर दी गई है. जल्दी जांच कराने के चक्कर में दूसरे राज्य से आए लोग जांच के लिए सरकारी अस्पतालों में धक्के खा रहे हैं. इस दौरान लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर जांच के नाम पर 300 से 500 रुपए वसूले जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं.
पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 280 नए मामले आए सामने, 9 मौत...कुल आंकड़ा 9,50,413
तिजारा ब्लॉक सीएमएचओ मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. पूछताछ में लोगों ने बताया कि आम तौर पर जांच कराने में ज्यादा समय लगता है. एक दिन में सीमित जांच होती है व सैंपल लिए जाते हैं. औद्योगिक इकाइयों ने आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है, इसलिए मजबूरी में उनको पैसे देकर जांच करानी पड़ रही है.
भिवाड़ी सीएचसी, धारूहेड़ा सीएचसी, तिजारा व टपूकड़ा सभी जगह पर हालात खराब हैं. लोगों से जांच के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं. पैसे लेकर हॉस्पिटल के कर्मचारी एक दिन में रिपोर्ट बना कर दे देते हैं. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी मीणा ने कहा मामले की जानकारी मिलते ही दर्द क्यों होती है. 24 घंटे में ब्लाक सीएमएचओ जांच की रिपोर्ट देंगे. उसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. अगर इसमें संविदा कर्मी शामिल हैं तो उनको तुरंत नौकरी से हटाया जाएगा. साथ ही अस्पताल का स्टाफ अगर इसमें मिला हुआ है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाते हुए बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की गई जान, टॉप-3 में बिहार, दिल्ली और यूपी
पर्यटकों के लिए फिर खोला गया संग्रहालय
अलवर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के बाद सरकार की तरफ से अनलॉक प्रक्रिया की जा रही है. बुधवार को अलवर का संग्रहालय आम लोगों के लिए खोल दिया गया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को संग्रहालय में प्रवेश दिया गया. बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया. प्रवेश के समय हाथ सैनिटाइज कराए गए व थर्मल स्कैनिंग भी की गई.
म्यूजियम अधिकारी प्रतिभा यादव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी प्रदेश के म्यूजियम बंद कर दिए गए थे, जिसको अब दोबारा से आज से शुरू किया गया है. कोविड गाइड लाइन की पालना के अनुसार ही पर्यटकों को म्यूजियम दिखाया जा रहा है. यह म्यूजियम सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेगा. इसमें अब पर्यटक भी धीरे-धीरे आने लगे हैं. म्यूजियम में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है.
अलवर का संग्रहालय राजस्थान के सबसे बड़ा संग्रहालय है. यहां हस्तलिखित लेख, हथियार, चांदी की साइकिल, चांदी की टेबल, सोने का सिंहासन, भालू, शेर के अलावा पुराने जमाने के हथियार सहित कई प्राचीन वस्तुए हैं.